एलन मस्क फिर अरबपति नंबर-1 बनने रेस में, एक ही दिन में 18 अरब डॉलर कमाए
- Elon Musk News: एलन मस्क ने एक ही दिन में 18.5 अरब डॉलर कमा लिए। एक बार फिर से मस्क 200 अरब डॉलर क्लब में शामिल हो गए हैं और अब दुनिया के दूसरे सबसे रईस जेफ बेजोस से केवल एक डॉलर पीछे हैं।
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर का तमगा हासिल करने की रेस में मजबूती से आ गए हैं। उन्होंने ने एक ही दिन में 18.5 अरब डॉलरर कमा लिए। एक बार फिर से मस्क 200 अरब डॉलर क्लब में शामिल हो गए हैं और अब दुनिया के दूसरे सबसे रईस जेफ बेजोस से केवल एक डॉलर पीछे हैं। जबकि, अरबपति नंबर वन बर्नार्ड अर्नाल्ट से 15 अरब डॉलर दूर हैं। उनकी संपत्ति में एकाएक आए उछाल के पीछे सोमवार को टेस्ला के शेयर रहे, जिन्होंने 15.3% की लंबी छलांग लगाई।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की ताजा रैंकिंग में एलन मस्क तीसरे नंबर पर हैं और उनके पास कुल 202 अरब डॉलर की संपत्ति है। दूसरे पर अमेजन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस हैं, जिनके पास 203 अरब डॉलर का नेटवर्थ है। पहले नंबर पर फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं। दुनिया के सबसे अमीर इस शख्स के पास 217 अरब डॉलर का नेटवर्थ है।
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, जो मस्क को कड़ी टक्कर दे रहे थे, सोमवार को 3.66 अरब डॉलर गंवाकर चौथे नंबर पर हैं। इनके पास 154 अरब डॉलर की संपत्ति है। बिलगेट्स पांचवें नंबर पर हैं और इनके पास कुल 150 अरब डॉलर का नेटवर्थ है।
इन अरबपतियों की दौलत में लगी सेंध
लैरी पेज, सर्गी ब्रिन, स्टीव बाल्मर और वॉरेन बफेट के लिए सोमवार का दिन बेहद खराब रहा। दुनिया के अमीरों की लिस्ट में छठे नंबर पर काबिज लैरी पेज की संपत्ति में 4.37 अरब डॉलर की सेंध लग गई। उनका नेटवर्थ अब 148 अरब डॉलर ही रह गया है। सर्गी ब्रिन भी 4.25 अरब डॉलर गंवाकर सातवें नंबर पर हैं और उनके पास केवल 140 अरब डॉलर की संपत्ति रह गई है।
आठवें नंबर पर स्टीव बाल्मर हें, जिनकी संपत्ति कल 1.25 अरब डॉलर घट गई। अब इनका नेटवर्थ 139 अरब डॉलर रह गया है। वॉरेन बफेट भी 228 मिलियन डॉलर गंवाकर 133 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ 9वें स्थान पर हैं। 10वें नंबर पर 132 अरब डॉलर के साथ लैरी एलिशन हैं। इनके पास 132 अरब डॉलर का नेटवर्थ है। 11वें स्थान पर मुकेश अंबानी हैं और इनके पास 113 अरब डॉलर का नेटवर्थ है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।