Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़elon musk is gifting 1 million dollars to someone every day

एलन मस्क हर रोज किसी न किसी को गिफ्ट में दे रहे 10 लाख डॉलर

  • एलन मस्क ने शनिवार को एक हैरान कर देने वाला उपहार कार्यक्रम शुरू किया। मस्क ने कहा, मैं चाहता हूं कि अधिक से अधिक लोग इस अभियान का हिस्सा बनें और 10 लाख डॉलर पाने के लिए किस्मत आजमाएं।

Drigraj Madheshia एपीMon, 21 Oct 2024 05:44 AM
share Share

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने शनिवार को एक हैरान कर देने वाला ‘उपहार कार्यक्रम’ शुरू किया। इसके तहत वह पांच नवंबर यानी राष्ट्रपति चुनाव शुरू होने तक हर दिन किसी एक व्यक्ति को 10 लाख डॉलर देंगे। हालांकि, उपहार लेने वाले शख्स को बदले में गन कल्चर को लेकर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करना होगा और चुनाव होने तक उनके लिए एक प्रवक्ता की भूमिका निभानी होगी।

टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने पेंसिल्वेनिया के हैरिसबर्ग में एक टाउनहॉल कार्यक्रम में इस उपहार कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने कहा, उपहार लेने वाले को डोनाल्ड ट्रंप समर्थक अमेरिकी पीएसी पिटीशन (हस्ताक्षर अभियान) पर हस्ताक्षर करने होंगे और चुनाव होने तक एक प्रवक्ता के रूप में इसकी जानकारी देनी होगी। यह हस्ताक्षर अभियान बंदूक रखने के अधिकार का समर्थन करता है। एलन मस्क ने कहा, मैं चाहता हूं कि अधिक से अधिक लोग इस अभियान का हिस्सा बनें और 10 लाख डॉलर पाने के लिए किस्मत आजमाएं। एलन मस्क उद्योगपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बड़े समर्थक हैं।

ये भी पढ़ें:फेस्टिव सीजन में सोना खरीदने से पहले इन 5 तरीकों से उसकी शुद्धता जांचें
ये भी पढ़ें:इस हफ्ते कैसी रहेगी शेयर मार्केट की चाल? सेंसेक्स-निफ्टी चढ़ेंगे या होंगे लाल

भीड़ से एक व्यक्ति को चुन चेक सौंपा

एलन मस्क ने इस घोषणा के साथ ही भीड़ से एक व्यक्ति की ओर इशारा किया और उसे स्टेज पर बुलाया। इसके बाद उस शख्स ने पिटीशन पर हस्ताक्षर किए और एलन मस्क ने उसे 10 लाख डॉलर का चेक सौंपा। गिफ्ट हासिल करने वाले शख्स की पहचान जॉन ड्रेहर के रूप में हुई है। यह देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और सीटियां-तालियां बजाने लगे।

क्या है अमेरिकी पीएसी पिटीशन

यह एक हस्ताक्षर अभियान है। इसके तहत दो मांगें की गई हैं। पहली, अभिव्यक्ति की आजादी बनी रहे। दूसरी, बंदूक रखने के अधिकार पर हस्तक्षेप न किया जाए। हस्ताक्षर करने वाले शख्स को लिखना होगा कि वह इन दोनों मांगों को अपना समर्थन देने का वचन दे रहा है।

गन कल्चर को बढ़ावा देगा ये अभियान

विशेषज्ञों ने कहा, एलन मस्क के इस अभियान से गन कल्चर को बढ़ावा मिलेगा। बंदूकों पर पाबंदी को लेकर उठ रही मांग कमजोर पड़ेगी। यह सीधे तौर पर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने वाला अभियान है।

एक तिहाई अमेरिकियों के पास बंदूक

रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग एक तिहाई अमेरिकियों का कहना है कि वे गन रखते हैं। 2024 के पहले चार महीनों में देश में लगभग 55 लाख हथियार खरीदे गए। दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य टेक्सास इसमें सबसे आगे है। अप्रैल 2024 तक बेची गई सभी बंदूकों का लगभग नौ प्रतिशत अकेले टेक्सास में खरीदा गया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें