इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए इस कंपनी का तगड़ा प्लान, ₹2 से भी कम का है शेयर
- Penny Stock: पेनी स्टॉक स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स के शेयर आज 2.1% चढ़कर 1.42 रुपये तक पहुंच गए थे। सालभर में यह शेयर 730% तक चढ़ गया। इस दौरान इसकी कीमत 17 पैसे से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई।
Penny Stock: पेनी स्टॉक स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स के शेयर आज 2.1% चढ़कर 1.42 रुपये तक पहुंच गए थे। सालभर में यह शेयर 730% तक चढ़ गया। इस दौरान इसकी कीमत 17 पैसे से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। बता दें कि यह एनबीएफसी कंपनी 2 रुपये से नीचे का मल्टीबैगर पेनी स्टॉक है। स्टैंडर्ड कैपिटल (Standard Capital) ने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) मोबिलिटी सॉल्यूशंस और देशभर में रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा देने के लिए बड़ा निवेश प्रोग्राम स्थापित किया है। यह परियोजना कंपनियों को ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशन लागू करने में सहायता करेगी, जिसके चलते अधिक किफायती और ड्यूरबल एनर्जी एनवायरनमेंट तैयार होगा। 50 लाख रुपये की परियोजना साइज सीमा के साथ यह प्रोग्राम सुनिश्चित करता है कि कंपनियों को बड़े पैमाने पर ड्यूरबल एनर्जी सॉल्यूशन लागू करने के लिए आवश्यक फंड मिल सके।
क्या है डिटेल
स्टैंडर्ड कैपिटल की फंडिंग भारत के क्लीन एनर्जी प्रयासों के विस्तार को ध्यान में रखते हुए सोलर पैनल और अन्य रिन्यूएबल एनर्जी सिस्टम को स्थापित करने वाली परियोजनाओं के लिए महत्वपूर्ण फंडिंग प्रदान करेगी। भारत ने 2023 तक 68 गीगावॉट से अधिक सोलर कैपासिटी तैनात की है, जो रिन्यूएबल एनर्जी इंडस्ट्रीज में देश की पर्याप्त प्रगति को दर्शाता है। यह पहल 2030 तक 500 गीगावॉट नवीकरणीय एनर्जी कैपासिटी प्राप्त करने की देश की व्यापक योजना का एक कंपोनेंट है। इसके अलावा, स्टैंडर्ड कैपिटल इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) गतिशीलता बाजार में उतरने वाली कंपनियों को फाइनेंस सहायता प्रदान कर रहा है। चूंकि परिवहन उत्सर्जन अब भारत में सभी कार्बन उत्सर्जन का 14% है, इसलिए देश का ईवी क्षेत्र परिवहन उत्सर्जन को कम करने के लिए आवश्यक है। इसे दूर करने के लिए, इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलाव आवश्यक है, सरकार ने 2030 तक 30% ईवी अपनाने की दर का लक्ष्य रखा है। इस परिवर्तन से भारत को अपने ऑटोमोबाइल उत्सर्जन में लगभग 35% की कटौती करने की उम्मीद है, और उसी वर्ष तक, ईवी उद्योग के 150 बिलियन डॉलर तक बढ़ने का अनुमान है।
कंपनी का कारोबार
स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साथ रजिस्टर्ड एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है। इसकी स्थापना 1987 में हुई थी। स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स का जून तिमाही में नेट मुनाफा 32.43% गिरकर 1.75 करोड़ रुपये हो गया। जून 2024 में समाप्त तिमाही में बिक्री 52.56% बढ़कर 8.04 करोड़ रुपये हो गई, जबकि Q1FY24 में यह 5.27 करोड़ रुपये थी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।