36 पैसे के शेयर में तूफानी रफ्तार, 25000% चढ़ गया भाव, अब प्रमोटर्स ने बढ़ाई हिस्सेदारी, इलेक्ट्रिक वाहन बनाती है कंपनी
- Mercury Ev-Tech Ltd Share: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी मर्करी ईवी-टेक के शेयर 91 रुपये पर पहुंच गए। इस शेयर ने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। पांच साल में यह शेयर 25,000% तक चढ़ गया है।
Mercury Ev-Tech Ltd Share: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी मर्करी ईवी-टेक के शेयर 91 रुपये पर पहुंच गए। इस शेयर ने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। पांच साल में यह शेयर 25,000% तक चढ़ गया है। इस दौरान यह शेयर 36 पैसे से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया। अब प्रमोटर्स ने भी इसमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। दरअसल, ईवी निर्माता ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग के जरिए जानकारी दी है कि प्रमोटर समूह ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है।
क्या है डिटेल
फाइलिंग के अनुसार, प्रमोटर (रघुवीर इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड) ने तरजीही आवंटन प्रक्रिया के माध्यम से वोटिंग अधिकार वाले 14,75,000 शेयर और 53,00,000 या 53 लाख शेयर वारंट खरीदे हैं। मर्करी ईवी-टेक, जो बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स का हिस्सा है, ने खुलासा किया कि हालिया अधिग्रहण से पहले रघुवीर इंटरनेशनल के पास कुल शेयरों का 22.92 प्रतिशत या लगभग 4.02 करोड़ शेयर थे। हाल ही में तरजीही आवंटन के जरिए 14.75 लाख शेयरों के अधिग्रहण के बाद प्रमोटर की हिस्सेदारी बढ़कर 24.74 फीसदी या करीब 4.7 करोड़ शेयर हो गई है। नवंबर 2024 में मर्करी ईवी-टेक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, प्रमोटरों के पास कंपनी में 59.18 प्रतिशत की बहुमत हिस्सेदारी है, इसके बाद गैर-संस्थागत निवेशक (39.10 प्रतिशत) और एफआईआई (1.72 प्रतिशत) हैं।
बता दें कि मर्करी ईवी-टेक इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक बस, इलेक्ट्रिक विंटेज कार, इलेक्ट्रिक गोल्फ कार और इलेक्ट्रिक वाहन के निर्माण में सक्रिय है।
शेयरों के हाल
मंगलवार के कारोबारी सत्र के दौरान, ईवी स्टॉक दोपहर 3 बजे के आसपास मामूली गिरावट के साथ 91 रुपये पर कारोबार कर रहा था। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, ईवी स्टॉक पिछले एक साल में 17 फीसदी फिसला है और दो साल में 495 फीसदी तक उछल गया है। तीन और पांच सालों स्मॉलकैप स्टॉक ने क्रमशः 10523 प्रतिशत और 25000 प्रतिशत का मेगा रिटर्न दिया है। मर्करी ईवी-टेक शेयरों की 52-सप्ताह की सीमा 139.20 रुपये - 64.32 रुपये है। बीएसई की वेबसाइट के अनुसार, 7 जनवरी को कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,579.93 करोड़ रुपये था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।