Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Elcid Investments share dropped around 2 lakh rupee from 52 week high

करीब 200000 रुपये टूट गया यह मल्टीबैगर शेयर, एक ही दिन में बन गया था रॉकेट

  • एल्सिड इनवेस्टमेंट्स के शेयर 8 नवंबर 2024 को अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 332,399.95 रुपये पर थे। इस लेवल तक पहुंचने के बाद कंपनी के शेयर धड़ाम हो गए हैं। 4 महीने से कम में कंपनी के शेयरों में 60% से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
करीब 200000 रुपये टूट गया यह मल्टीबैगर शेयर, एक ही दिन में बन गया था रॉकेट

एक ही दिन में पेनी स्टॉक से मल्टीबैगर बने एल्सिड इनवेस्टमेंट्स के शेयर पिछले कुछ महीने से लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर पिछले साल 29 अक्टूबर को एक ही दिन में 3.53 रुपये से बढ़कर 2,36,250 रुपये पर पहुंच गए थे। एल्सिड इनवेस्टमेंट्स के शेयरों में एक दिन में 66,92,535% की तूफानी तेजी आई थी। रॉकेट सी तेजी के बाद कंपनी के शेयरों में और उछाल आया। एल्सिड इनवेस्टमेंट्स के शेयरों ने पिछले साल ही 3.30 लाख रुपये के लेवल को पार किया। हालांकि, इस लेवल के बाद से कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर करीब 200000 रुपये टूट गए हैं।

टूटकर 1.33 लाख रुपये पर आए एल्सिड इनवेस्टमेंट्स के शेयर
एल्सिड इनवेस्टमेंट्स (Elcid Investments) के शेयर 8 नवंबर 2024 को अपने 52 हफ्ते के हाई 332,399.95 रुपये पर थे। इस हाई लेवल तक पहुंचने के बाद कंपनी के शेयर धड़ाम हो गए हैं। पिछले 4 महीने से कम में एल्सिड इनवेस्टमेंट्स के शेयरों में 60 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 3 मार्च 2025 को BSE में 133604.30 रुपये पर बंद हुए हैं। 52 हफ्ते के हाई लेवल से एल्सिड इनवेस्टमेंट के शेयर 198,795.65 रुपये टूट गए हैं। यानी, कंपनी के शेयरों में करीब 2 लाख रुपये की गिरावट देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:टाटा के इस शेयर के बुरे हाल, 65% से ज्यादा टूटा, हजार रुपये के नीचे आया दाम

इस साल अब तक शेयरों में 26% से ज्यादा की गिरावट
एल्सिड इनवेस्टमेंट्स के शेयरों में इस साल अब तक 26 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2025 को कंपनी के शेयर 1,82,341.70 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 3 मार्च 2025 को 133604.30 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक महीने में एल्सिड इनवेस्टमेंट्स के शेयर करीब 15 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। कंपनी का मार्केट कैप घटकर 2672 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एल्सिड इनवेस्टमेंट्स में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 75 पर्सेंट है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 25 पर्सेंट है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें