Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bus Maker Ashok Leyland Share surges 4 percent today after sept quarter expert says buy

₹250 के पार जाएगा यह शेयर, खरीदने की मची लूट, बस और ट्रक बनाती है कंपनी

  • Ashok Leyland Share: ऑटोमेकर अशोक लीलैंड के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में आज 3.7% की तगड़ी तेजी देखी गई और यह शेयर 230.40 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 01:00 PM
share Share

Ashok Leyland Share: ऑटोमेकर अशोक लीलैंड के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में आज 3.7% की तगड़ी तेजी देखी गई और यह शेयर 230.40 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गई। इससे पहले बीते शुक्रवार को यह शेयर 222 रुपये पर बंद हुए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे सितंबर तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 766.55 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में नेट मुनाफा 550.65 करोड़ रुपये रहा था।

क्या है डिटेल

अशोक लेलैंड ने शुक्रवार को बयान में कहा, समीक्षाधीन तिमाही में उसकी एकीकृत कुल आय बढ़कर 11,261.84 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 10,754.43 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा कि घरेलू मध्यम तथा हेवी कॉमर्शियल वाहन सेगमेंट में उसकी 31 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी है। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शेनू अग्रवाल ने कहा, ‘‘ हम निरंतर लाभप्रदता पर ध्यान दे रहे हैं। हम अपने उत्पादों को ‘प्रीमियम’ बनाकर, लागत में कमी लाने के अवसर भुनाकर और अपने ग्राहक सेवा मानकों को बढ़ाकर अपनी लाभप्रदता में सुधार ला रहे हैं।’’ अशोक लेलैंड की जुलाई-सितंबर तिमाही में कर पूर्व आय (एबिटा) 11.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,017 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 1,080 करोड़ रुपये थी। अशोक लेलैंड ने जुलाई-सितंबर, 2024 तिमाही में टिपर, बस, ढुलाई और हल्के वाणिज्यिक वाहन खंड में अपनी पेशकश का विस्तार किया है।

ब्रोकरेज की राय

दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद मॉर्गन स्टैनली ने अशोक लीलैंड के शेयरों के टारगेट प्राइस को घटाकर ₹268 कर दिया है। इसका मतलब है कि ब्रोकरेज को अभी भी उम्मीद है कि स्टॉक 8 नवंबर के बंद प्राइस से 25% बढ़ जाएगा। जेपी मॉर्गन ने ₹250 के टारगेट प्राइस के साथ अशोक लीलैंड को ओवरवेट रेटिंग दी है। नोमुरा ने अशोक लीलैंड पर अपनी खरीद रेटिंग दोहराई है, लेकिन वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही से सकारात्मक विकास प्रवृत्ति का अनुमान लगाते हुए टारगेट को घटाकर ₹247 कर दिया है।

सीएलएसए ने अशोक लीलैंड पर ₹188 के टारगेट प्राइस के साथ अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। सिटी ने खरीद रेटिंग के साथ ₹260 का टारगेट प्राइस तय किया है। जेफरीज ने 235 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ अशोक लीलैंड के शेयरों पर होल्ड रेटिंग दी है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें