Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Eicher motors share price crossed 5000 rupees mark expert give sell tag

बुलेट बनाने वाली कंपनी के शेयरों तोड़े पुराने सभी रिकॉर्ड, एक्सपर्ट बोले बेच दो

  • Eicher Motors Stock: आयशर मोटर्स के शेयर आज पहली बार 5000 रुपये के स्तर को क्रॉस करने में सफल रहे हैं। फरवरी से ही इस स्टॉक की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। लेकिन एक्सपर्ट इस स्टॉक बेचने की सलाह दे रहे हैं।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली| लाइव मिंट Fri, 26 July 2024 09:13 AM
share Share
पर्सनल लोन

Eicher Motors Share: बुलेट बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स के शेयरों में आज उछाल देखने को मिली है। कंपनी के शेयर पहली बार 5000 रुपये के लेवल को क्रॉस करने में सफल रहे हैं। ये शेयर अपने आल टाईम हाई पर पहुंच गए थे।

बीएसई में आज कंपनी के शेयर 4850 रुपये के स्तर पर खुले। देखते ही देखते ये 3.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 5057.65 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। यह कंपनी का 52 वीक हाई भी है। बता दें, आयशर का 52 वीक लो लेवल 3272.35 रुपये है।

फरवरी से कंपनी के शेयरों में दिख रही है तेजी

आयशर मोटर्स के शेयरों में फरवरी से ही तेजी देखने को मिल रही है। पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 38 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 50 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है।

ये भी पढ़े:₹160 करोड़ का काम मिलने के बाद सस्ते शेयर ने पकड़ी रफ्तार, पैसा किया डबल

कंपनी ने लॉन्च की है नई बुलेट

आयशर मोटर्स का ही प्रोडक्ट रॉयल इनफील्ड है। कंपनी ने 17 जुलाई को Royal Enfield Guerrilla 450 लॉन्ट किया है। लैटिन अमेरिका के बाजार में कंपनी इस बुलेट को Royal Enfield GRR 450 नाम से बेचती है। यह मॉडल 452 सीसी का है।

घट रहा है मार्केट शेयर

पिछले 5 सालों के दौरान कंपनी ने रॉयल इनफील्ड के ढेर सारे मॉडल्स को मार्केट में उतारा है। लेकिन इसके बाद भी मार्केट शेयर नहीं बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2024 के दौरान कंपनी का प्रीमियम बाइक सेगमेंट 88.30 प्रतिशत मार्केट शेयर था। जोकि वित्त वर्ष 2019 के दौरान 96.30 प्रतिशत था।

रॉयल इनफील्ड को कड़ी हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो से मिल रही है। ये कंपनियां प्रीमिमय कैटगरी में एंट्री कर चुकी हैं। इनके मॉडल्स को लेकर ग्राहकों में पॉजिटिव सेंटीमेंट भी देखने को मिल रहा है।

क्या सलाह दे रहे हैं एक्सपर्ट?

ब्रोकरेज फर्म एलारा कैपिटल ने इस स्टॉक को बेचने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने 4306 रुपये का टारगेट प्राइस के साथ ‘सेल’ टैग दिया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख