₹160 करोड़ का काम मिलने के बाद सस्ते शेयर ने पकड़ी रफ्तार, एक साल में पैसा हुआ दोगुना
- बीएल कश्यप के शेयरों की कीमतों में आज 7 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह 160 करोड़ करोड़ रुपये का नया काम मिलने के बाद दर्ज की गई है।
BL Kashyap Share: बीएल कश्यप एंड सन्स लिमिटेड के शेयरों में आज 7 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव 7.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 111 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह कंपनी का 52 वीक हाई है। बता दें, एक बजे के करीब एनएसई में कंपनी के शेयर 3 प्रतिशत की तेजी के साथ के साथ 106.21 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे।
कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी के पीछे की 160 करोड़ रुपये का नया काम मिलना है। कंपनी को यह नया काम सुरुचि प्रॉपर्टीज की तरफ से मिला है। सुरुचि प्रॉपर्टीज सेंचुरी रियल एस्टेट होल्डिंग्स ग्रुप का हिस्सा है।
20 महीने में पूरा करना है ये काम
शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि इस ऑर्डर के तहत बेंगलुरू में इस आवासीय बिल्डिंग के सिविल, स्ट्रक्चर और अन्य कामों की जिम्मेदारी है। इस ऑर्डर को पूरा करने के लिए 20 महीने का समय मिला है। बता दें, आज की तारीख तक कंपनी के पास 3383 करोड़ रुपये का काम था।
मौजूदा समय में कंपनी के पास 1500 इंजीनियर्स हैं। साथ 10,000 का स्टाफ है। कंपनी का मार्केट कैप 2424.83 करोड़ रुपये का है।
शेयर बाजार में सुनाई दे रही है कंपनी की गूंज
पिछले एक साल के दौरान इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 145 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में स्टॉक का भाव 61.10 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 61.65 प्रतिशत की है। वहीं, पब्लिक के पास 36.70 प्रतिशत हिस्सा है।
कंपनी ने 2010 में निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा दिया था। तब कंपनी ने योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 1 शेयर पर बोनस के तौर पर बांटा था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।