Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़effect of severe heat on vegetable prices tomato prices doubled

सब्जियों की कीमतों पर भीषण गर्मी का प्रकोप, दोगुना हुए टमाटर के दाम

  • देश में भीषण गर्मी के कारण खाद्य मुद्रास्फीति भी ऊंची बनी रहने का अनुमान है। आने वाले दिनों में उत्तर के क्षेत्रों में भी टमाटर महंगा हो सकता है। इससे पहले प्याज के दाम में भी बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है।

Drigraj Madheshia  नई दिल्ली, एजेंसीWed, 19 June 2024 05:28 AM
share Share

भीषण गर्मी का प्रकोप सब्जियों की कीमतों पर भी दिख रहा है। देश के कई हिस्सों में टमाटर के दाम दो-तीन हफ्ते में दोगुने से भी ज्यादा हो गए हैं। टमाटर की कीमत में यह बढ़ोतरी महाराष्ट्र और दक्षिणी राज्यों कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में देखी गई है। इसका असर आने वाले दिनों में उत्तर के क्षेत्रों में भी दिखाई दे सकता है और टमाटर महंगा हो सकता है। इससे पहले प्याज के दाम में भी बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है।

60 रुपये तक पहुंचा टमाटर

सरकारी पोर्टल, एगमार्कनेट के आंकड़ों के अनुसार, दक्षिणी राज्यों में टमाटर की औसत थोक कीमतें 35 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच है, जबकि कर्नाटक के कुछ बाजारों में कीमत 60 रुपये तक पहुंच चुकी हैं। शहरों में खुदरा भाव 80 प्रति किलो तक पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें:चुनाव बाद महंगाई की मार, आलू-प्याज और टमाटर के बढ़े भाव, पतली हुई दाल

आंकड़ों के अनुसार पिछले दो-तीन हफ्तों के दौरान और एक साल पहले की तुलना में कीमतें लगभग दोगुनी हो गई हैं। हालांकि, उत्तर भारत के राज्यों में दाम में अधिक इजाफा देखने को नहीं मिला है लेकिन जुलाई में स्थिति जटिल हो सकती है, जब आपूर्ति की कमी के कारण कीमतें आमतौर पर बढ़ जाती हैं।

इसलिए प्रभावित हुईं कीमतें

जानकारों का कहना है कि इस साल गर्मी ने टमाटर के उत्पादन को प्रभावित किया है। लंबे समय तक तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस रहा, जिससे फूल और फल खराब हो गए, जिसके असर से उत्पादन कंम हो गया है। जो उपज हो रही है, वह खेतों से मंडियों में नहीं पहुंच रही है।

जुलाई-अक्टूबर के बीच आसमान पर रहते हैं भाव

टमाटर की कीमतें जुलाई और अक्टूबर के बीच चरम पर होती हैं। बरसात के मौसम में टमाटर बहुत छोटे क्षेत्रों में उगाए जाते हैं। मानसून के दौरान अत्यधिक भारी बारिश के कारण फल टूट जाते हैं, जिन्हें लंबी दूरी तक नहीं ले जाया जा सकता।

कितने बढ़े दाम

इस साल भीषण गर्मी और पिछले साल कम बारिश के लंबे समय तक बने रहने के कारण टमाटर, प्याज और आलू की कीमतें फिर से बढ़ गई हैं। आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि आलू एक साल पहले की तुलना में 43.82% (₹31.38 प्रति किलोग्राम) बढ़ गया है। वहीं, हाल ही में निर्यात की अनुमति के बाद प्याज की दरें 55.05% (₹35.66) प्रति किलोग्राम बढ़ गई हैं।

जबकि, टमाटर की अखिल भारतीय औसत कीमतों में 37.29 फीसदी का इजाफा हुआ है। हाल में जारी क्रिसिल की रिपोर्ट में भी बताया गया था कि टमाटर की कीमतों में 39 प्रतिशत, आलू में 41 प्रतिशत और प्याज में 43 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

विशेषज्ञों का कहना है कि देश में भीषण गर्मी के कारण खाद्य मुद्रास्फीति भी ऊंची बनी रहने का अनुमान है। इक्रा का अनुमान है कि जून 2024 में थोक महंगाई बढ़कर तीन प्रतिशत तक हो सकती है। हालांकि, मानसून की प्रगति भविष्य में खाद्य मुद्रास्फीति की दिशा निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें