₹14 के शेयर वाली कंपनी ने नए कारोबार में की एंट्री, भारी भरकम निवेश का भी ऐलान, कल फोकस में रहेंगे शेयर
- कंपनी के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान 4% तक चढ़ गए। कंपनी के शेयर आज 14.02 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। हालांकि, बाद में यह 1% से अधिक गिरकर 13.40 रुपये पर बंद हुआ। अब कल मंगलवार को कारोबरा के दौरान यह शेयर फोकस में रह सकता है।

EaseMyTrip Share: ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी ईजमाईट्रिप के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान 4% तक चढ़ गए। कंपनी के शेयर आज 14.02 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। हालांकि, बाद में यह 1% से अधिक गिरकर 13.40 रुपये पर बंद हुआ। अब कल मंगलवार को कारोबरा के दौरान ईजमाईट्रिप के शेयर फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने बिजनेस डेवलपमेंट से जुड़ी नई घोषणा की है। ईजमाईट्रिप ने चार्टर एयरलाइन मार्केट में एंट्री का ऐलान किया है। कंपनी ने अपनी सेवाओं का विस्तार करने के लिए गुड़गांव स्थित प्राइवेट एयरलाइन कंपनी बिग चार्टर प्राइवेट लिमिटेड (बीसीपीएल) में 49% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के साथ चार्टर एयरलाइन मार्केट में प्रवेश किया है।
क्या है डिटेल
ट्रैवल कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि बिग चार्टर में निवेश करने का निर्णय 24 मार्च, 2025 को EaseMyTrip के बोर्ड मेंबर की बैठक के बाद आया है। इसमें निवेश को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दी गई है। हालांकि, यह कंपनी के बोर्ड से अंतिम मंजूरी और किसी भी आवश्यक विनियामक या शेयरधारक अनुमोदन के अधीन है। चार्टर एविएशन सेक्टर में इस अधिग्रहण के अलावा, EaseMyTrip के बोर्ड ने अपनी वैश्विक सहायक कंपनियों में अन्य निवेशों को भी मंजूरी दी। प्रमुख निर्णयों में से एक कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ईजी ट्रिप प्लानर्स डू ब्रासिल लिमिटेड में 1,000 ब्राजीलियन रियाल का निवेश शामिल है। यह फंड सहायक कंपनी की शेयर पूंजी बढ़ाने, ब्राजीलियाई बाजार में ईजमाईट्रिप की उपस्थिति को और मजबूत करने और दक्षिण अमेरिका में इसके विस्तार की पहल का समर्थन करने की दिशा में निर्देशित की जाएगी।
इसके अलावा, बोर्ड ने सऊदी अरब में पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ईजी ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड में 50,000 रियाल के निवेश को मंजूरी दी। इस फंड का इस्तेमाल सहायक कंपनी की पूंजी को बढ़ाने के लिए किया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कंपनी इस बाजार में यात्रा सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अच्छी स्थिति में है। कंपनी ने संयुक्त राज्य अमेरिका में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी EaseMyTrip USA Inc. में $10,000 का निवेश करने का भी फैसला किया है। इस पूंजी निवेश का उद्देश्य कंपनी की शेयर पूंजी बढ़ाकर उत्तरी अमेरिकी बाजार में उसकी स्थिति को मजबूत करना है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।