28 मार्च को खुलेगा यह IPO, प्राइस बैंड ₹79, निवेश के लिए हो जाइए तैयार
- Infonative Solutions IPO: शेयर बाजार में एक बार फिर से रौनक लौट आई है। इस बीच, अगर आप किसी आईपीओ में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है। अगले सप्ताह निवेश के लिए एक आईपीओ खुल रहा है।

Infonative Solutions IPO: शेयर बाजार में एक बार फिर से रौनक लौट आई है। इस बीच, अगर आप किसी आईपीओ में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है। अगले सप्ताह निवेश के लिए एक आईपीओ खुल रहा है। यह आईपीओ- इन्फोनेटिव सॉल्यूशंस का है। नई दिल्ली स्थित ई-लर्निंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर इन्फोनेटिव सॉल्यूशंस का आईपीओ 28 मार्च को ओपन होगा। इसका प्राइस बैंड 75-79 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी का इश्यू 24.71 करोड़ रुपये का है। निवेशक इस इश्यू में 4 अप्रैल तक पैसे लगा सकेंगे। इन्फोनेटिव सॉल्यूशंस के शेयरों का कारोबार 8 अप्रैल से बीएसई एसएमई पर शुरू होगा।
क्या है अन्य डिटेल
आईपीओ में 31.28 लाख शेयरों का पूरी तरह से नया इश्यू शामिल है। इसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल कंपोनेंट नहीं है। इसमें ऑफर साइज का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए और बाकी 15 प्रतिशत शेयर गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व है। बता दें कि इन्फोनेटिव सॉल्यूशंस कॉर्पोरेट और शिक्षा क्षेत्रों के लिए ई-लर्निंग सामग्री और सेवाओं का विकास और डिजाइन करता है, जिसमें क्लाउड-आधारित लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम एलएमएस और अन्य संबंधित उत्पाद पेश करना शामिल है। यह किसी संस्था की सीखने की प्रक्रिया को ऑफलाइन से ऑनलाइन लर्निंग डिलीवरी और प्रबंधन में बदलने के लिए पूर्ण-सेवा क्षमता प्रदान करता है।
कंपनी की योजना
इन्फोनेटिव का इरादा आईपीओ से जुटाई गई राशि 7.35 करोड़ रुपये का उपयोग एलएमएस में नए उत्पादों, पाठ्यक्रमों और नई सुविधाओं के विकास तथा लैपटॉप की खरीद के लिए करना है। इसके अलावा, 5 करोड़ रुपये का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के लिए किया जाएगा, तथा शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए उपयोग की जाएगी। शेयर इंडिया कैपिटल सर्विसेज इस इश्यू के लिए एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है।