ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयर 3 दिन में 37% उछले, 500 रुपये पहुंच गया शेयर का दाम
ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयर सोमवार को 7% से अधिक उछलकर 500 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों 3 दिन में 37 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है।

ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयरों में लगातार तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। ड्रोन कंपनी के शेयर 3 दिन में 37 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को BSE में 7 पर्सेंट से ज्यादा चढ़कर 500 रुपये पर पहुंच गए। आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 864.10 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 301 रुपये है। आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी का मार्केट कैप 2070 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
3 दिन में 37% से अधिक उछल गए ड्रोन कंपनी के शेयर
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी (ideaForge Technology) के शेयर पिछले तीन ट्रेडिंग सेशंस में 37 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। ड्रोन कंपनी के शेयर 7 मई 2025 को 359.20 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर 12 मई 2025 को 500 रुपये पर जा पहुंचे हैं। अगर पिछले एक साल की बात करें तो कंपनी के शेयरों में 23 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, इस साल अब तक ड्रोन कंपनी के शेयर 20 पर्सेंट के करीब टूट गए हैं। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी को 25.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। रेवेन्यू में तेज गिरावट की वजह से कंपनी को यह घाटा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 10.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था।
672 रुपये था आईपीओ में शेयर का दाम
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के आईपीओ में शेयर का दाम 672 रुपये था। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 26 जून 2023 को खुला था और यह 30 जून 2023 तक ओपन रहा। ड्रोन कंपनी के शेयर 7 जुलाई 2023 को बीएसई में 1305.10 रुपये पर लिस्ट हुए थे। आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी का आईपीओ टोटल 106.06 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 85.2 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स कैटेगरी में 80.58 गुना दांव लगा था, जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटेगरी में 125.81 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।