घाटे से मुनाफे में लौटी अनिल अंबानी की कंपनी, 43 रुपये के पार पहुंचे शेयर, 10% से ज्यादा की तेजी
अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस पावर के शेयर 10% से अधिक की तेजी के साथ 43.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी घाटे से मुनाफे में लौटी है। कंपनी को मार्च 2025 तिमाही में 126 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।

अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस पावर के शेयर रॉकेट सा उड़ गए हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 10 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 43.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी घाटे से मुनाफे में लौटी है, इसी के बाद रिलायंस पावर के शेयरों में यह तूफानी तेजी आई है। रिलायंस पावर को 31 मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में 126 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 397.56 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
2066 करोड़ रुपये रही कंपनी की टोटल इनकम
रिलायंस पावर (Reliance Power) की टोटल इनकम चौथी तिमाही में 2066 करोड़ रुपये रही है। एक साल पहले की समान अवधि में रिलायंस पावर की टोटल इनकम 2193.85 करोड़ रुपये थी। हालांकि, मार्च 2025 तिमाही में कंपनी के टोटल एक्सपेंसेज घटकर 1998.49 करोड़ रुपये पहुंच गए हैं, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 2615.15 करोड़ रुपये था। अगर पूरे वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो रिलायंस पावर का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 2947.83 करोड़ रुपये रहा है। इससे पहले के वित्त वर्ष में कंपनी को 2068.38 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
एक साल में 75% से ज्यादा उछल गए हैं रिलायंस पावर के शेयर
रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयर पिछले एक साल में 75 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली इस कंपनी के शेयर 13 मई 2024 को 24.40 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 12 मई 2025 को 43.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। अगर पिछले पांच साल की बात करें तो रिलायंस पावर के शेयरों में 2275 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयर 15 मई 2020 को 1.80 रुपये पर थे। रिलायंस पावर के शेयर 12 मई 2025 को 43 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। पिछले दो साल में कंपनी के शेयरों में 265 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 53.64 रुपये है। वहीं, रिलायंस पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 23.30 रुपये है।