Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Drone Company Ideaforge Technology share dropped more than 9 Percent Stock reached below IPO Price

ड्रोन कंपनी के शेयरों में पहले ही दिन दोगुना हुआ था पैसा, अब IPO से भी नीचे आया शेयर का भाव

  • ड्रोन कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयर 9% से अधिक की गिरावट के साथ 547.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने अपनी लिस्टिंग वाले दिन निवेशकों का पैसा डबल कर दिया था। हालांकि, अब कंपनी के शेयर IPO प्राइस से भी नीचे पहुंच गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 03:56 PM
share Share

ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयर धड़ाम हो गए हैं। आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 9 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 547.10 रुपये पर जा पहुंचे हैं। ड्रोन कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के नए निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयरों ने लिस्टिंग वाले दिन ही निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया था। हालांकि, अब कंपनी के शेयर अपने IPO के इश्यू प्राइस से भी नीचे पहुंच गए हैं।

IPO में 672 रुपये था शेयर का दाम, लिस्टिंग वाले दिन 1344 रुपये पर पहुंचे शेयर
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी का आईपीओ 26 जून 2023 को खुला था और यह 30 जून 2023 तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 672 रुपये था। कंपनी के शेयर 7 जुलाई 2023 को BSE में 1305.10 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के ठीक बाद कंपनी के शेयर तेजी के साथ 1344 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि, कारोबार के आखिर में आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयर 1295.50 रुपये पर बंद हुए। आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी का आईपीओ टोटल 106.06 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 85.20 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स कैटेगरी में 80.58 गुना दांव लगा। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटेगरी में 125.81 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

ये भी पढ़ें:बाजार में उतरते ही टूटा यह शेयर, सुस्त लिस्टिंग के बाद आया इश्यू प्राइस से नीचे

एक साल में 31% से ज्यादा लुढ़क गए हैं कंपनी के शेयर
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी (ideaForge Technology) के शेयर पिछले एक साल में 31 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयर 30 अक्टूबर 2023 को 794.55 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 29 अक्टूबर 2024 को 547.10 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 33 पर्सेंट से अधिक टूट गए हैं। आइडियाफोर्ज के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को 833.70 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 29 अक्टूबर 2024 को 547.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 885.65 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 547.10 रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें