Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़United Heat Transfer share mute listing Stock Price now below issue Price of 59 rupee

बाजार में उतरते ही टूट गया यह शेयर, सुस्त लिस्टिंग के बाद आया इश्यू प्राइस से भी नीचे

  • युनाइटेड हीट ट्रांसफर के शेयर 3.31% के फायदे के साथ 60.95 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के ठीक बाद कंपनी के शेयर 4% से अधिक की गिरावट के साथ 57.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस से भी नीचे पहुंच गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 11:04 AM
share Share

एक छोटी कंपनी युनाइटेड हीट ट्रांसफर की शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत हुई है। युनाइटेड हीट ट्रांसफर के शेयर 3.31 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 60.95 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के ठीक बाद कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट आई है। लिस्टिंग के बाद युनाइटेड हीट ट्रांसफर के शेयर 4 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 57.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस से भी नीचे पहुंच गए हैं। आईपीओ में युनाइटेड हीट ट्रांसफर के शेयरों का दाम 59 रुपये था। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 अक्टूबर 2024 को खुला था और यह 24 अक्टूबर तक ओपन रहा।

कंपनी के IPO पर लगा 83 गुना से ज्यादा दांव
युनाइटेड हीट ट्रांसफर के आईपीओ (United Heat Transfer IPO) पर टोटल 83.70 गुना दांव लगा। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 98.93 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 124.72 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 26.56 गुना दांव लगा। युनाइटेड हीट ट्रांसफर के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 2000 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में 118,000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा है।

IPO से जुटाई रकम का ऐसे इस्तेमाल करेगी कंपनी
IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल युनाइटेड हीट ट्रांसफर (United Heat Transfer) कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल रिक्वॉयरमेंट्स को पूरा करने और जनरल कॉरपोरेट पर्पज में करेगी। 31 जुलाई 2024 के डेटा के मुताबिक, अलग-अलग लेवल्स पर कंपनी के पे-रोल पर 105 एंप्लॉयीज हैं। वहीं, 127 कर्मचारी कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम कर रहे हैं।

कंपनी का कारोबार
युनाइटेड हीट ट्रांसफर लिमिटेड की शुरुआत जनवरी 1995 में हुई थी। कंपनी हीट एक्सचेंजर्स, प्रेशर वेसेल्स और प्रोसेस फ्लो स्किड्स जैसे जरूरी इक्विपमेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है। कंपनी के प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल पेट्रोल-डीजल इंजन, मैरीटाइम वेसेल्स, माइनिंग ट्रक और हेवी मशीनरी में किया जाता है। कंपनी की नासिक में दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 91.59 पर्सेंट थी, जो कि अब 67.09 पर्सेंट रह गई है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें