Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़this week 11 companies ipo going to open check gmp price band here

इस हफ्ते 11 कंपनियों के IPO पर दांव लगाने का मौका, जानें कीमत, GMP

  • शेयर बाजार में आईपीओ के जरिए निवेश करने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है। 11 कंपनियों के आईपीओ इस हफ्ते ओपन रहेंगे। इनमें से कुछ आईपीओ ग्रे मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दु‍स्तान टीमSun, 28 July 2024 04:45 AM
share Share
पर्सनल लोन

IPO News: इस हफ्ते कई कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका निवेशकों को मिलेगा। पिछले हफ्ते ट्रॉम इंडस्ट्रीज का आईपीओ आया था। रिपोर्ट्स के अनुसार इसी हफ्ते ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ आ सकता है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनियों के आईपीओ के विषय में -

1- ट्रॉम इंडस्ट्रीज आईपीओ

यह आईपीओ 25 जुलाई को खुला था। कंपनी का आईपीओ 29 जुलाई तक खुला रहेगा। आईपीओ का प्राइस बैंड 100 रुपये से 115 रुपये है। इस आईपीओ का लॉट साइज 1200 शेयरों का है। बता दें, कंपनी ग्रे मार्केट में 155 रुपये के जीएमपी पर ट्रेड कर रहा है।

ये भी पढ़े:IPO ने बदली किस्मत, ₹1.44 लाख पर मिला ₹14 लाख का रिटर्न, कीमत ₹100 से कम

2- Aprameya Engineering IPO

आईपीओ 25 जुलाई से 29 जुलाई तक खुला रहेगा। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 56 रुपये से 58 रुपये है। वहीं, आईपीओ के लिए कंपनी ने 2000 शेयरों का एक लॉट बना है। इस आईपीओ का जीएमपी आज 30 रुपये प्रति शेयर है।

3- Clinitech Engineering NSE SME

आईपीओ का साइज 5.78 करोड़ रुपये का है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 96 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी ने आईपीओ के लिए 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया है। बता दें, 29 जुलाई को यह आईपीओ बंद होगा।

 

ये भी पढ़े:10 टुकड़ों में बंटने जा रहा है मल्टीबैगर स्टॉक, 1 साल में किया पैसा डबल

4- एस ए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया

कंपनी का आईपीओ 70 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। आईपीओ 56 रुपये से 59 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस आईपीओ का साइज 23.01 करोड़ रुपये का है। आईपीओ 26 जुलाई को खुला था। वहीं, यह 30 जुलाई तक खुला रहेगा।

5- Esprit Stones

यह आईपीओ आज ग्रे मार्केट में 54 रुपये के प्रीमियम पर है। इस आईपीओ का साइज 82 रुपये से 87 रुपये प्रति शेयर था। आईपीओ के लिए कंपनी ने 1600 शेयरों एक लॉट बनाया है। बता दें, निवेशकों के पास 30 जुलाई तक दांव लगाने का मौका रहेगा।

6- Kizi Apparels

इस आईपीओ का साइज 5.58 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 26.58 लाख करोड़ शेयर जारी करेगी। आईपीओ 30 जुलाई से 1 अगस्त 2024 तक खुला रहेगा। बता दें, आईपीओ का प्राइस बैंड 21 रुपये तय हुआ है। इस आईपीओ का लॉट साइज 6000 शेयरों का है।

7- Akums Drugs and Pharmaceuticals

यह मेन स्ट्रीम का आईपीओ है। कंपनी के आईपीओ का साइज 1856.74 करोड़ रुपये का है। आईपीओ 30 जुलाई 2024 को खुलेगा। आईपीओ 1 अगस्त 2024 तक खुला रहेगा। आईपीओ का प्राइस बैंड 646 रुपये से 679 रुपये है। बता दें, इस आईपीओ का लॉट साइज 22 शेयरों का है।

ग्रे मार्केट में कंपनी 170 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

8- Ashapura Logistics

ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ 55 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। यह आईपीओ 30 जुलाई से 1 अगस्त तक खुला रहेगा। आईपीओ का साइज 52.66 करोड़ रुपये का है। आईपीओ का प्राइस बैंड 136 रुपये से 144 रुपये है। इस आईपीो का लॉट साइज 1000 शेयरों का है।

9- Rajputana Industries

यह आईपीओ आज 43 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। आईपीओ 30 जुलाई से 1 अगस्त तक खुला रहेगा। आईपीओ का प्राइस बैंड 36 रुपये से 38 रुपये का है। इस आईपीओ का लॉट साइज 3000 शेयरों का है।

10- Bulkcorp

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 85 रुपये है। रिटेल निवेशक 30 जुलाई को 1 अगस्त तक दांव लगा पाएंगे। आईपीओ का साइज 20.78 करोड़ रुपये का है। बता दें, कंपनी का आईपीओ 100 रुपये से 105 रुपये तय किया गया है।

11 - Sathlokhar Synergys E&C Global

आईपीओ का प्राइस बैंड 133 रुपये से 140 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी ने 1000 शेयरों का लॉट साइज बनाया है। आईपीओ 30 जुलाई से 1 अगस्त तक खुला रहेगा। आईपीओ का साइज 92.93 करोड़ रुपये का है। ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ 90 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख