Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Dr Agarwal Health Care Ltd announced q3 result check here

नई नवेली लिस्टेड कंपनी के तिमाही नतीजों ने किया खुश, सोमवार को फोकस में रहेंगे शेयर

  • अक्टूबर से दिसंबर 2024 के दौरान डॉ अग्रवाल हेल्थ केयर लिमिटेड का प्रॉफिट (टैक्स भुगतान के बाद) 28.24 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में यह 22.59 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, कंपनी का आईपीओ अभी अभी पिछले महीने ही आया था।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 04:12 PM
share Share
Follow Us on
नई नवेली लिस्टेड कंपनी के तिमाही नतीजों ने किया खुश, सोमवार को फोकस में रहेंगे शेयर

डॉ अग्रवाल हेल्थ केयर लिमिटेड (Dr Agarwal's Health Care Ltd) ने दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। अक्टूबर से दिसंबर 2024 के दौरान डॉ अग्रवाल हेल्थ केयर लिमिटेड का प्रॉफिट (टैक्स भुगतान के बाद) 28.24 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में यह 22.59 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, कंपनी का आईपीओ अभी अभी पिछले महीने ही आया था।

चालू वित्त वर्ष के शुरुआती 9 महीने के दौरान कंपनी का प्रॉफिट (टैक्स भुगतान के बाद) 67.79 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष के पहले 9 महीने के दौरान कंपनी का प्रॉफिट 53.73 करोड़ रुपये रहा था।

शुक्रवार को कंपनी के शेयर करीब 3 प्रतिशत की गिरावट के बाद 436.80 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। कंपनी का 52 वीक हाई 463.85 रुपये और 52 वीक लो लेवल 370.10 रुपये है।

ये भी पढ़ें:5 साल में 1500% का रिटर्न, तिमाही नतीजों के बाद बिखरा शेयर, नेट प्रॉफिट 16% गिरा

बीते महीने आया था कंपनी का आईपीओ

कंपनी का आईपीओ पिछले महीने आया था। डॉ अग्रवाल हेल्थकेयर के आईपीओ का साइज 3027.26 करोड़ रुपये है। कंपनी आईपीओ के जरिए 75 लाख फ्रेश शेयर जारी किया है। वहीं, ऑफर फार सेल के तहत 6.78 करोड़ शेयर किया है। आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 29 जनवरी से 31 जनवरी तक खुला था। बीएसई और एनएसई में कंपनी की लिस्टिंग 4 फरवरी को हुई थी।

इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 402 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया था। कंपनी ने 35 शेयरों का एक लॉट बनाया था। जिसकी वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 13,370 रुपये का दांव लगाना पड़ा है।

3 दिन के सब्सक्रिप्शन के दौरान 1.49 गुना हुआ सब्सक्राइब

3 दिन के सब्सक्रिप्शन के दौरान कंपनी का आईपीओ 1.49 गुना सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 0.42 गुना, क्यूआईबी ने 4.41 गुना और एनआईआई कैटगरी में 0.39 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें