Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Titagarh Railsystems share falls after net profit declined 16 percent

5 साल में 1500% का रिटर्न, तिमाही नतीजों के बाद बिखरा शेयर, नेट प्रॉफिट 16% गिरा

  • ज्यादातर रेलवे सेक्टर की कंपनियों के लिए दिसंबर तिमाही अच्छी नहीं रही है। तीतरगढ़ रेलसिस्टम्स (Titagarh Railsystems) ने दिसंबर तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। कंपनी के नेट प्रॉफिट में गिरावट दर्ज की गई है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 03:19 PM
share Share
Follow Us on
5 साल में 1500% का रिटर्न, तिमाही नतीजों के बाद बिखरा शेयर, नेट प्रॉफिट 16% गिरा

Railway Stock: ज्यादातर रेलवे सेक्टर की कंपनियों के लिए दिसंबर तिमाही अच्छी नहीं रही है। तीतरगढ़ रेलसिस्टम्स (Titagarh Railsystems) ने दिसंबर तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। कंपनी के नेट प्रॉफिट में गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 5 प्रतिशस से अधिक की गिरावट के साथ 804.15 रुपये के लेवल पर बंद हुआ।

नेट प्रॉफिट में 16 प्रतिशत की गिरावट

कंपनी ने दी जानकारी में कहा है कि सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 16 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस बार दिसंबर तिमाही में तीतरगढ़ सिस्टम्स का नेट प्रॉफिट 62.80 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 74.80 करोड़ रुपये रहा था।

इस रेलवे कंपनी का रेवन्यू भी गिरा है। तीतरगढ़ का रेवन्यू दिसंबर तिमाही में 902.20 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी के रेवन्यू 5.5 प्रतिशत गिरावट देखने को मिला है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 954.70 करोड़ रुपये रहा था।

ये भी पढ़ें:RVNL का नेट प्रॉफिट 13% गिरा, शेयरों की बिक्री हुई तेज, सोमवार बढ़ेगा दबाव

EBITDA मार्जिन तीसरी तिमाही में 11.1 प्रतिशत रहा है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 11.6 प्रतिशत था।

शेयर बाजारों में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

पिछले 2 हफ्ते में तीतरगढ़ रेलसिस्टम्स के शेयरों की कीमतों में 21 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं, 2025 में यह रेलवे स्टॉक 27 प्रतिशत टूट चुका है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 3.37 प्रतिशत की गिरावट आई है।

बीते 6 महीने के दौरान रेल सिस्टम्स के शेयरों में 43 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं, सेंसेक्स इंडेक्स में 4 प्रतिशत की गिरावट आई है। भले कंपनी के लिए शेयर बाजारों में पिछला एक साल अच्छा ना रहा हो लेकिन इसके बाद भी 2 साल में कंपनी के शेयरों में 277 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, 5 साल में इस रेलवे स्टॉक का भाव 1522 प्रतिशत बढ़ा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें