पेट्रोल-डीजल होगा महंगा! सरकार ने 2 रुपये बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी
- केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 2-2 रुपये की वृद्धि की है। इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 13 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
Petrol diesel Excise Duty Hike: केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 2-2 रुपये की वृद्धि की है। बढ़ी हुई एक्साइज ड्यूटी के लागू होते ही तेल कंपनियां इसे ग्राहकों तक पास ऑन कर सकती हैं। इससे पेट्रोल और डीजल के रिटेल प्राइस में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। हालांकि, पेट्रोलियम मंत्रालय ने एक्स पर कहा कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां इस बढ़ोतरी के बोझ को ग्राहकों पर नहीं डालेगी। बता दें कि इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 13 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर हो गया है। बता दें कि यह फैसला ग्लोबल तेल कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव और ट्रंप के टैरिफ के बीच लिया गया है।
महंगा हो जाएगा पेट्रोल और डीजल?
वित्त मंत्रालय के रेवेन्यू डिपार्टमेंट की लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अनुसार, यह बदलाव 8 अप्रैल, 2025 से लागू होगा। हालांकि, आम आदमी पर इसका कोई बोझ नहीं पड़ेगा क्योंकि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने पब्लिक सेक्टर की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) को सूचित किया है कि पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों के हाल
बता दें कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में प्रमुख ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज 1170.95 रुपये (2.80% की गिरावट), इंडियन ऑयल 128 रुपये (1.65% की गिरावट), हिंदुस्तान पेट्रोलियम 348.20 रुपये (2.75% की गिरावट) और भारत पेट्रोलियम 275.65 रुपये (1.34% की गिरावट) पर बंद हुआ।
पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट
बता दें कि घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार स्थिर हैं। दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे। ऑयल मार्केटिंग करने वाली प्रमुख कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन की वेबसाइट पर जारी दरों के अनुसार, देश में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में इनकी कीमतों के यथावत रहने के साथ ही मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर पर रहा।
देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है-
महानगर पेट्रोल - डीजल ( रुपये प्रति लीटर)
दिल्ली 94.72 - 87.62
मुंबई 104.21 - 92.15
चेन्नई 100.75 - 92.34
कोलकाता 103.94 -90.76
वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर अमेरिकी क्रूड 6.92 प्रतिशत लुढ़ककर 62.32 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया जबकि लंदन ब्रेंट क्रूड 0.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 66.06 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।