बिजनेस अपडेट के बाद डीमार्ट के शेयर लुढ़के, ₹4,000 के नीचे आया भाव
- DMart Share Price: रिटेल चेन डीमार्ट को ऑपरेट करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर 5% की गिरावट के साथ ₹4,000 के नीचे आकर ₹3,946 प्रति शेयर पर पहुंच गए।

रिटेल चेन डीमार्ट को ऑपरेट करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर 5% की गिरावट के साथ ₹4,000 के नीचे आकर ₹3,946 प्रति शेयर पर पहुंच गए। यह गिरावट कंपनी के मार्च 2025 तिमाही के बिजनेस अपडेट के बाद आई, जो विश्लेषकों की उम्मीदों से कम रहा।
पिछले 4 साल में सबसे ज्यादा स्टोर खोले
गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने मार्च तिमाही में स्टैंडअलोन ऑपरेटिंग रेवेन्यू ₹14,462 करोड़ बताया, जो पिछले साल की समान तिमाही (Q4FY24) के ₹12,393 करोड़ से 16.67% अधिक है। इस तिमाही में कंपनी ने 28 नए स्टोर खोले, जो पिछले 4 साल में सबसे ज्यादा है। अब कुल स्टोर संख्या 415 हो गई है।
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने कुल 50 नए स्टोर जोड़े, जो वित्त वर्ष 24 (41 स्टोर) और वित्त वर्ष 23 (40 स्टोर) से अधिक है। यह संख्या विश्लेषकों के अनुमान (40 स्टोर) से भी बेहतर रही। कंपनी ने पहले ही अपने इन्वेस्टर्स डे में लॉन्ग टर्म में स्टोर वृद्धि दर 10-15% बनाए रखने का लक्ष्य रखा था।
उम्मीदों से कमजोर रहे नतीजे
हालांकि, दिसंबर तिमाही में कंपनी के नतीजे उम्मीदों से कमजोर रहे, क्योंकि मेट्रो शहरों में क्विक कॉमर्स (तेज ऑनलाइन डिलीवरी) की वजह से स्टोर परफॉर्मेंस प्रभावित हुई—हालांकि Q2FY25 के मुकाबले असर कम था।
एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपनी Q3 रिपोर्ट में कहा था कि DMart को आने वाले समय में स्टोर मेट्रिक्स सुधारने में चुनौतियां रहेंगी। इसकी 4 वजहें हैं।
1.संगठित प्रतियोगी (रिलायंस, स्टार बाजार, जूडियो) और ऑनलाइन प्लेयर्स (जेप्टो, ब्लिंकिट, इंस्टामार्ट) से बढ़ता दबाव, जिससे मेट्रो और छोटे शहरों में मार्केट शेयर घट रहा है।
2. प्रतिस्पर्धा कम करने के लिए ज्यादा डिस्काउंट देने से मुनाफे पर असर पड़ेगा।
3. डिस्क्रेशनरी खर्च (गैर-जरूरी सामान) की मांग अभी भी कमजोर है, और FY26 से ही सुधार की उम्मीद है।
4. नए और बड़े स्टोर्स को परफॉर्म करने में ज्यादा समय लगता है, जिससे समग्र प्रदर्शन प्रभावित होता है।
शेयर प्राइस ट्रेंड: मार्च 2025 में कंपनी के शेयरों में 20% की बढ़त आई, जबकि पिछले 5 महीनों में 33% की गिरावट दर्ज की गई थी। अक्टूबर 2021 के हाई ₹5,900 के मुकाबले शेयर अभी भी 32% नीचे हैं।
प्राइसिंग प्रेशर से ग्रोथ और मार्जिन पर दबाव: विश्लेषकों का मानना है कि क्विक कॉमर्स कंपनियों (जैसे जेप्टो, ब्लिंकिट) द्वारा हाल में जुटाए गए फंड्स ने प्रतिस्पर्धा बढ़ा दी है। हालांकि DMart का "वैल्यू-बेस्ड मॉडल" लंबे समय में क्विक कॉमर्स के साथ चल सकता है, लेकिन नजदीकी समय में प्राइसिंग प्रेशर से इसकी ग्रोथ और मार्जिन पर दबाव रहेगा।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।