5 हिस्सों में बंटेगा दिग्गज कंपनी का कारोबार, डीमर्जर पर नया अपडेट, शेयर में तेजी
- Vedanta Demerger: अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता लिमिटेड के शेयर आने वाले दिनों में फोकस में रह सकते हैं। खबर है कि माइनिंग ग्रुप वेदांता के पांच अहम बिजनेस का डिमर्जर प्रोसेस जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
Vedanta Demerger: अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता लिमिटेड के शेयर आने वाले दिनों में फोकस में रह सकते हैं। खबर है कि माइनिंग ग्रुप वेदांता के पांच अहम बिजनेस का डिमर्जर प्रोसेस जल्द पूरा कर लिया जाएगा। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वेदांता के क्रेडिटर्स की डिमर्जर योजना पर फाइनल फैसला देने के लिए अगले महीने बैठक हो सकती है। इस बीच, कंपनी के शेयर में आज बुधवार को शुरुआती कारोबार में मामूली तेजी देखी जा रही है। वेदांता के शेयर 432.05 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
क्या है डिटेल
ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा है कि वेदांता के लेनदारों को योजना के डिटेल पर चर्चा करने के लिए 18 फरवरी को एक बैठक करने के लिए कहा गया है। एक बार मंजूरी मिलने के बाद, प्रस्ताव शेयरधारकों की मंजूरी के लिए उनके पास भेजा जाएगा। बता दें कि साल 2023 में, वेदांता ने ऐलान किया था कि कंपनी अपनी एल्यूमीनियम, ऑयल एंड गैस, बिजली, स्टील और आयरन कंटेंट, बेस मेटल और वर्तमान में लिस्टेड यूनिट को अलग-अलग कर देगी। वेदांता के अनुसार, डीमर्जर अपने समूह ढांचे को सरल बनाने और अपने कर्ज को मैनेज करने का एक तरीका है।
हालांकि, पिछले साल दिसंबर में कंपनी ने कहा था कि वह अपने बेस मेटल कारोबार को अलग नहीं करेगा, उसने अपने संशोधित निर्णय के पीछे तूतीकोरिन कॉपर स्मेल्टर (गैर-परिचालन) को फिर से शुरू करने के लिए वैकल्पिक रास्ते की चल रही खोज का हवाला दिया था। बता दें कि वेदांता के शेयरधारकों को रिकॉर्ड डेट के अनुसार, लिस्टेड यूनिट में रखे गए प्रत्येक शेयर के लिए प्रत्येक अलग यूनिट का एक शेयर मिलने की उम्मीद है।
कंपनी के शेयरों के हाल
वेदांता के शेयर मंगलवार को 4.3% बढ़कर ₹431.65 पर बंद हुए थे। आज बुधवार को इसमें मामूली तेजी है। पिछले एक साल में स्टॉक करीबन 60% तक का रिटर्न दिया है। पांच साल में यह शेयर 180% तक चढ़ गया है। हालांकि, इस साल अब तक यह निगेटिव में है। इस साल जनवरी में अब तक 11 ट्रेडिंग डे में कंपनी के शेयर 3% डाउन हुआ है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।