Multibagger Stock: 3 महीने में पैसा किया डबल, कम चर्चित कंपनी के शेयरों की आज फिर मची लूट
- Knowledge Marine Share: नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स के शेयरों में सोमवार को 10 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव बीते 3 महीने के दौरान 100 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुका है।
Knowledge Marine & Engineering Works Share Price: नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स के शेयर सोमवार को 10 प्रतिशत की उछाल के बाद नई ऊंचाई पर पहुंचने में सफल रहे। कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 2343.05 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। इस मल्टीबैगर स्टॉक ने पोजीशनल निवेशकों को एक महीने में 28 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। जबकि सेंसेक्स में 0.46 प्रतिशत की गिरावट आई है।
3 महीने में पैसा किया डबल
बीते 3 महीने के दौरान नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग के शेयरों की कीमतों में 101 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 1168.25 रुपये से बढ़कर 2343.05 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। वहीं, इश्यू प्राइस से इस स्टॉक ने अबतक 63 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पोजीशनल निवेशकों को अबतक 6232 प्रतिशत का लाभ मिला है। बता दें, कंपनी ने शेयर बाजार में 22 मार्च 2001 को डेब्यू किया था। कंपनी की लिस्टिंग स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज सेगमेंट में हुई थी।
अशीष कचोलिया के पास कितना हिस्सा?
सितंबर 2024 की शेयर होल्डिंग के अनुसार इस कंपनी में अशीष कचौलिया की कुल हिस्सेदारी 2.78 प्रतिशत की है। उनके पास कंपनी के 3,00,000 शेयर हैं।
कंपनी की आर्थिक स्थिति कैसी?
सितंबर तिमाही में कंपनी ने ऑपरेशन्स से हुई कुल कमाई 70.59 करोड़ रुपये की थी। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 16.28 करोड़ रुपये रहा है। जोकि एक साल पहले 23.84 करोड़ रुपये था। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 1005 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2379.19 करोड़ रुपये का है।
8 नवंबर को कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा था कि उन्हें 39 करोड़ रुपये का काम मिला है। यह काम कंपनी को 3 साल में पूरा करना है। नॉलेज को यह काम Dredging Corporation of India Limited से मिला है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।