Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़diwali stocks 2024 these 10 shares can make you rich by next diwali

Diwali Stocks 2024: अगली दीवाली तक ये 10 शेयर आपको कर सकते हैं मालामाल

  • आज आपके लिए मार्केट एक्सपर्ट ने 10 दीवाली स्टॉक्स की सिफारिश की है। इनमें स्टेट बैंक, गार्डन रिच शिपबिल्डर्स, फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस, प्राज इंडस्ट्रीज, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट, मुंजाल ऑटो इंडस्ट्रीज, नेशनल एल्मुनियम इंडस्ट्रीज, गार्वेयर टेक्निकल फाइबर, देव्यानी इंटरनेशनल और दिविस लैब शामिल हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 11:55 AM
share Share

Diwali Stocks 2024: आज पूरे देश में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज जहां बैंक, दफ्तर और स्कूल-कॉलेज बंद हैं, वहीं शेयर मार्केट खुला है। आज आपके लिए मार्केट एक्सपर्ट ने 10 दीवाली स्टॉक्स की सिफारिश की है। इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, गार्डन रिच शिपबिल्डर्स, फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस लिमटेड, प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट, मुंजाल ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, नेशनल एल्मुनियम इंडस्ट्रीज, गार्वेयर टेक्निकल फाइबर, देव्यानी इंटरनेशनल और दिविस लैब शामिल हैं।

केडिया एडवाइजरी के प्रेसीडेंट अजय केडिया ने इन शेयरों में खरीदारी का सुझाव देते हुए उनका Buying प्राइस और टार्गेट प्राइस दिया है। आइए देखें किस शेयर में किस रेट पर एंट्री करें और टार्गेट क्या रखें...

ये भी पढ़ें:3 रुपये का शेयर कैसे बन गया देश का सबसे महंगा स्टॉक

1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI): 795 रुपये में खरीदें, टार्गेट प्राइस 1240 रुपये का रखें। अगली दीवाली तक 55.97 फीसद रिटर्न की उम्मीद।

2. गार्डन रिच शिपबिल्डर्स: 2500 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए गार्डन रिच शिपबिल्डर्स को 1660 रुपये में खरीदें। अगली दीवाली तक 50.60 फीसद तक रिटर्न की उम्मीद करें।

3. फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस लिमटेड: 845 रुपये में खरीदें, 1250 रुपये का टार्गेट रखें। दीवाली 2025 तक 47.93 फीसद उछलने की उम्मीद।

4. प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड: इसे 750 रुपये में खरीदें। 1100 रुपये का टार्गेट रखें। अगली दीवाली तक 46 फीसद से अधिक रिटर्न दे सकता है।

5. कंप्यूटर एज मैनेजमेंट: इसे 4480 में खरीदें, टार्गेट 6500 का रखें। अगली दीवाली तक 45 फीसद से अधिक रिटर्न की उम्मी करें।

6. मुंजाल ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड: केडिया ने मुंजाल ऑटो में 132.50 रुपये पर एंट्री की सलाह दी है। टार्गेट 190 का है। यानी अगली दीवाली तक 43.40 पर्सेंट उछल सकता है।

7. नेशनल एल्मुनियम इंडस्ट्रीज: इस स्टॉक में 225 रुपये पर एंट्री करें, 320 रुपये का टार्गेट रखें। करीब 42 पर्सेंट से अधिक रिटर्न की उम्मीद करें।

8. गार्वेयर टेक्निकल फाइबर: इसमें 4100 रुपये पर एंट्री लें, 5700 रुपये का टार्गेट रखें। एक साल में करीब 39 पर्सेंट रिटर्न की उम्मीद करें।

9. देव्यानी इंटरनेशनल: 167 रुपये में खरीदें, 225 का टार्गेट रखें। अगली दीवाली तक 34.33 पर्सेंट तक बढ़ने की उम्मीद रखें।

10. दिविस लैब: इस स्टॉक में 5850 रुपये में खरीदारी के साथ घुसें और 7600 रुपये का टार्गेट रखें। अगली दीवाली तक 30 पर्सेंट का रिटर्न दे सकता है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं।शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें