3 रुपये का शेयर कैसे बन गया देश का सबसे महंगा स्टॉक
- आज बीएसई पर इस शेयर में 5 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा है। अब इसकी कीमत 248062.50 रुपये पर पहुंच गई है। एल्सिड की छलांग कितनी ऊंची है, यह इससे पता चलता है कि इसके शेयर का भाव सर्राफा बाजार में 29 ग्राम सोने की कीमत के बराबर पहुंच गया है।
दीवाली से ठीक पहले शेयर बाजार में एक स्मॉल कैप ने रिटर्न देने के मामले में महाधमाका कर दिया। मुंबई की एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स के शेयर में एक ही दिन में 66,92,535% की तेजी आई है। इससे 3.53 रुपये का पैनी स्टॉक एक ही दिन में 2,36,250 रुपये के साथ देश का सबसे महंगा स्टॉक बन गया है। इसने एमआरएफ को दूसरे नंबर कर दिया है। एमआरएफ मंगलवार को 1,22,576 के स्तर पर बंद हुआ है। आज बीएसई पर इस शेयर में 5 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा है। अब इसकी कीमत 248062.50 रुपये पर पहुंच गई है।एल्सिड की छलांग कितनी ऊंची है, यह इससे पता चलता है कि इसके शेयर का भाव सर्राफा बाजार में 29 ग्राम सोने की कीमत के बराबर पहुंच गया है।
इसलिए अचानक आई इतनी तेजी
एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स ने अपने शेयर के मूल्य खोज के लिए एक विशेष नीलामी आयोजित की थी। कंपनी के हाई बुक वैल्यू को देखते हुए कंपनी के शेयर की कीमत एक ही दिन में 3.53 रुपये से बढ़कर 236,250 रुपये हो गई है। इस तरह कंपनी का स्टॉक अब देश का सबसे महंगा स्टॉक बन गया है। यह तेजी 2021 के क्रिप्टोमैनिया की याद दिलाती है, जब कई क्रिप्टोकरेंसी अचानक कुछ ही दिनों में आसमान छूने लगी थी।
कुछ भी संदिग्ध नहीं
दरअसल, इस साल जून में ही सेबी ने शेयर बाजारों को कुछ खास होल्डिंग कंपनियों में स्पेशल कॉल ऑक्शन कराने को कहा था। ये वो होल्डिंग कंपनियां थी, जिनके शेयर के भाव स्तर उनकी बुक वैल्यू से काफी छूट पर उपलब्ध थे। ऐसा ही पहले कॉल ऑक्शन 28 अक्टूबर को हुआ, जिसके तहत एल्सिड का शेयर सिर्फ दो सत्र में 2,36,246.47 बढ़ गया। एक हफ्ते पहले स्टॉक 3.53 के स्तर पर था।
क्या करती है कंपनी
एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स के पास एशियन पेंट्स में 1.28% हिस्सेदारी है, जिसकी हिस्सेदारी का मूल्य 3,616 करोड़ रुपये है, जो एल्सिड के कुल मार्केट कैप का 80% है। कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण 4,725 करोड़ रुपये है। सितंबर 2024 तक कंपनी के आउटस्टैंडिंग शेयर्स की संख्या सिर्फ दो लाख है इसमें से भी 75 फीसदी शेयर प्रमोटर के पास है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।