दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग 31 अक्टूबर या 1 नवंबर को, आज ही नोट कर लें डेट और टाइम
- Diwali Muhurat Trading: दिवाली किस दिन मनाई जाएगी, इसको लेकर इस साल अधिकतर लोगों में अभी तक कन्फ्यूजन है। हालांकि, अयोध्या मंदिर ट्रस्ट से लेकर विश्व हिन्दू परिषद तक का मानना है कि दिवाली 31 अक्टूबर को ही मनाई जाएगी।
Diwali Muhurat Trading: दिवाली किस दिन मनाई जाएगी, इसको लेकर इस साल अधिकतर लोगों में अभी तक कन्फ्यूजन है। हालांकि, अयोध्या मंदिर ट्रस्ट से लेकर विश्व हिन्दू परिषद तक का मानना है कि दिवाली 31 अक्टूबर को ही मनाई जाएगी। इस बीच, शेयर बाजार में दिवाली की छुट्टी शुक्रवार, 1 नवंबर को रहेगी और इसी दिन हर साल की तरह होने वाली ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ भी होगी। 31 अक्टूबर को शेयर बाजार में सामान्य दिन की तरह ही ट्रेडिंग होगी। एनएसई और बीएसई द्वारा दिवाली के खास मौके पर होने वाली ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ की तारीख 1 नवंबर 2024 को तय की गई है। यह दिवाली स्पेशल सेशन शाम 6 बजे से 7 बजे तक चलेगा। बता दें कि हर साल दिवाली के मौके पर एक घंटे के लिए शेयर बाजार खुलता है और स्पेशल कारोबार होता है। यह हिंदू कैलेंडर के अनुसार नए साल, सम्वत 2081 की शुरुआत का प्रतीक है।
BSE ने क्या कहा है?
बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, मुहूर्त ट्रेडिंग 01 नवंबर 2024 (दिवाली - लक्ष्मी पूजन) को आयोजित की जाएगी। मुहूर्त ट्रेडिंग का समय बाद में अधिसूचित किया जाएगा। बीएसई ने यह भी कहा है कि एक्सचेंज पर दी गई छुट्टियों में से किसी में भी परिवर्तन कर सकता है, जिसके लिए पहले से एक अलग सर्कुलरजारी किया जाएगा।
मुहूर्त ट्रेडिंग क्या है?
मुहूर्त ट्रेडिंग भारतीय निवेशकों के लिए एक बड़े त्योहार दिवाली के अवसर पर होती है। कई व्यापारियों का मानना है कि मुहूर्त ट्रेडिंग आने वाले वर्ष के लिए अच्छी किस्मत लाती है। त्योहार के दौरान नियमित स्टॉक ट्रेडिंग बंद रहती है। मुहूर्त ट्रेडिंग एक घंटे के लिए खुली रहती है। शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग की यह परंपरा 68 सालों से चल रही है। मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान आप जिन सेगमेंट में ट्रेड कर सकते हैं उनमें इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव, सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (एसएलबी), करेंसी डेरिवेटिव, कमोडिटी डेरिवेटिव और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (ईजीआर) शामिल हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।