Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Diwali 2024 Is Indian stock market closed tomorrow 31 oct for Deepawali list here

Diwali 2024: शेयर बाजार 31 अक्टूबर को बंद रहेगा? यहां चेक करें डिटेल

  • Stock Market Closed: दिवाली 2024 का त्योहार आ गया है। देशभर में दिवाली को लेकर रौनक है। हालांकि, इस बार दिवाली 2024 की तारीख 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को लेकर काफी कंफ्यूजन रहा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 02:25 PM
share Share

Stock Market Closed: दिवाली 2024 का त्योहार आ गया है। देशभर में दिवाली को लेकर रौनक है। हालांकि, इस बार दिवाली 2024 की तारीख 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को लेकर काफी कंफ्यूजन रहा है। बता दें कि रोशनी का त्योहार ड्रिक पंचांग 31 अक्टूबर 2024 को ही मनाया जाएगा। ऐसे में शेयर बाजार के निवेशकों में कंफ्यूजन है कि बाजार कल बंद रहेगा या नहीं। बता दें कि भारतीय शेयर बाजार 31 अक्टूबर को आम दिनों की तरह ही खुला रहेगा और 1 नवंबर को दिवाली की छुट्टी रहेगी।

अक्टूबर 2024 में शेयर बाजार की छुट्टियां

इस तरह के भ्रम से बचने के लिए लोगों को सलाह दी जाती है कि वे बीएसई की वेबसाइट - bseindia.com पर जाएं और ऊपर 'ट्रेडिंग हॉलीडेज' विकल्प पर क्लिक करें। 'ट्रेडिंग हॉलीडेज' विकल्प पर क्लिक करने के बाद 2024 में शेयर बाजार की छुट्टियों की पूरी लिस्ट खुल जाएगी। शेयर बाजार की छुट्टियों की इस सूची में, अक्टूबर 2024 में सिर्फ एक छुट्टी है जो 2 अक्टूबर 2024 को महात्मा गांधी जयंती के दिन पड़ी थी। इसके अलावा इस महीने कोई छुट्टी नहीं है।

ये भी पढ़ें:₹4300 से अधिक टूट गया यह शेयर, एक ही दिन में बड़ी गिरावट से निवेशक हैरान

नवंबर में शेयर बाजार की छुट्टियां

शेयर बाजार में महात्मा गांधी जयंती के बाद नेक्स्ट छुट्टी 1 नवंबर 2024 को है। इसका मतलब है कि भारतीय शेयर बाजार कल खुला रहेगा। दिवाली 2024 त्योहार के लिए भारतीय शेयर बाजार की छुट्टी इस सप्ताह 1 नवंबर 2024 या शुक्रवार को है। करेंसी और डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेडिंग 1 नवंबर 2024 को बंद रहेगी। हालांकि, इस दिन एक घंटे की स्पेशल दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स में ट्रेडिंग गतिविधि सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बंद रहेगी। शाम को 5:00 बजे फिर से ट्रेडिंग शुरू होगी। नवंबर में इसके अलावा 15 नवंबर 2024 को गुरु नानक जयंती के मौके पर भी बाजार बंद रहेगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें