Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Discount Listing Godavari Biorefineries IPO list 12 percent down share price 310 rupees

IPO ने दिया झटका, बेहद खराब रही लिस्टिंग, पहले ही दिन निवेशकों को नुकसान, इतना टूट गया शेयर

Godavari Biorefineries IPO: गोदावरी बायोरिफाइनरीज आईपीओ आज बुधवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। बीएसई पर यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस बैंड ₹352 के मुकाबले करीबन 12 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ 310.55 रुपये पर लिस्ट हुए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 10:21 AM
share Share

Godavari Biorefineries IPO: गोदावरी बायोरिफाइनरीज आईपीओ आज बुधवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर बेहद खराब लिस्टिंग हुई। बीएसई पर यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस बैंड ₹352 के मुकाबले करीबन 12 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ 310.55 रुपये पर लिस्ट हुए, जबकि एनएसई पर कंपनी के शेयरों की 12.5 प्रतिशत छूट के साथ ₹308 पर लिस्टिंग हुई। खराब लिस्टिंग के बाद भी इस शेयर में तगड़ी गिरावट देखी गई। गोदावरी बायोरिफाइनरीज का आईपीओ ₹554.75 करोड़ का था। यह निवेश के लिए 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक खुला था।

निवेशकों से मिला था फीका रिस्पॉन्स

बता दें कि गोदावरी बायोरिफाइनरीज के आईपीओ को तीसरे और अंतिम दिन तक 1.83 गुना बोलियां मिलीं। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, आरंभिक शेयर बिक्री के लिए रखे गए 1,12,74,739 निर्गमों के मुकाबले 2,06,19,354 शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड को 2.76 गुना, खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 1.71 गुना जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 90 प्रतिशत बोलियां लगीं। गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड ने इश्यू खुलने से पहले एंकर (बड़े) निवेशकों से 166 करोड़ रुपये जुटाए थे। आईपीओ में 325 करोड़ रुपये मूल्य के नए इक्विटी शेयर और प्रमोटर्स एवं एक निवेशक की तरफ से 230 करोड़ रुपये मूल्य तक के 65.27 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

ये भी पढ़ें:6 नवंबर से खुलेगा स्विगी का IPO, प्राइस बैंड का ऐलान, ग्रे मार्केट में अभी तेजी

कंपनी की योजना

इस तरह आईपीओ का कुल आकार 555 करोड़ रुपये है। पेशकश के लिए मूल्य दायरा 334-352 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। नए निर्गम से प्राप्त 240 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज भुगतान के लिए तथा शेष राशि का उपयोग सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। महाराष्ट्र स्थित गोदावरी बायोरिफाइनरीज भारत में एथनॉल आधारित रसायनों के प्रमुख उत्पादकों में से एक है। इसके उत्पाद पोर्टफोलियो में जैव-आधारित रसायन, चीनी, एथनॉल के विभिन्न ग्रेड और बिजली शामिल हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें