Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़direct tax collections increases more than rs 2 lakh crore refund in current fy

चालू वित्त वर्ष में अबतक सरकार को जमकर मिला TAX, 2 लाख करोड़ रुपये का रिफंड भी

  • इनकम टैक्स डिफार्टमेंट की तरफ से बुधवार को डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का डाटा जारी किया गया है। सरकार के नजरिए से चालू वित्त वर्ष अबतक अच्छा रहा है।

Tarun Pratap Singh हिन्दुस्तान टाइम्स, राजीव जायसवाल, नई दिल्लीWed, 18 Sep 2024 10:45 PM
share Share
Follow Us on

सरकार की तरफ से बुधवार को डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का डाटा जारी कर दिया गया। सरकार के डाटा के अनुसार चालू वित्त वर्ष (2024-25) में 17 सितंबर तक ग्रॉस डायरेक्ट रेवन्यू 21.48 प्रतिशत के सालाना इजाफे के साथ 12.01 लाख करोड़ रुपये रहा है। अधिक रिफंड के बावजूद नेट कलेक्शन 17 सितंबर तक 16.12 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 9.96 लाख करोड़ रुपये रहा है।

2 लाख करोड़ रुपये का हुआ रिफंड

सरकार के आंकड़ों के अनुसार 2024-25 में 17 सितंबर तक 2,05,307 करोड़ रुपये का रिफंड हुआ है। जोकि साल दर साल के हिसाब से 56.49 प्रतिशत अधिक है। पिछले वित्त वर्ष में इसी पीरियड के दौरान 1,31,196 करोड़ रुपये का रिफंड हुआ था।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अधिक रिफंड की वजह सिस्टेमिक रिफॉर्म और टेक्नोलॉजी है। तकनीक के प्रयोग की वजह से इनकम टैक्स रिटर्न के प्रोसेसिंग की क्षमता बढ़ी है।

पर्सनल इनकम टैक्स से सरकारी खजाने में कितने रुपये आए?

पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन 1 अप्रैल से 17 सितंबर 2024 तक 6,14,459 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल इसी दौरान 5,00,822 करोड़ रुपये का पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्ट हुआ था। यानी 22.70 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पर्सनल इनकम टैक्स रिफंड की बात करें तो 17 सितंबर 2024 तक 99,230 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर इसमें 46.74 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।

कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन का क्या है हाल?

1 अप्रैल 2024 से 17 सितंबर 2024 के दौरान कॉरपोरेट इनकम टैक्स कलेक्शन 5,58,616 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष में इसी दौरान कॉरपोरेट इनकम टैक्स कलेक्शन के जरिए सरकारी खजाने में 4,72,904 करोड़ रुपये आए थे। यानी पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस बार 18.12 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली है।

कॉरपोरेट इनकम टैक्स रिफंड 17 सितंबर 2024 तक 1,06,053 करोड़ रुपये रहा है। जबकि पिछले वित्त वर्ष में अबतक 63,538 करोड़ रुपये का रहा था। यानी कॉरपोरेट इनकम टैक्स रिफंड में सालाना आधार पर 67 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। बता दें, बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार कॉरपोरेट इनकम टैक्स रेवन्यू चालू वित्त वर्ष में 17 सितंबर तक 4,52,563 रुपये रहा है। इसमें 10.55 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।

चालू वित्त वर्ष में 17 सितंबर 2024 तक सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स कलेक्शन 96 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 26,154 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष के इसी पीरियड में 13,352 रुपये ही कलेक्ट हुआ था। बता दें, 1 अप्रैल से 17 सितंबर 2024 तक अन्य ग्रॉस टैक्स कलेक्शन 1844 करोड़ रुपये रहा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें