Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Diffusion Engineers IPO open 26 sept price band 168 rupees grey market on 30pc premium

26 सितंबर से खुल रहा है मेनबोर्ड का एक और IPO, प्राइस बैंड ₹168, ग्रे मार्केट भी कर रहा खुश

  • Diffusion Engineers IPO: अगर आप मेनबोर्ड के आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। इस सप्ताह एक और कंपनी का आईपीओ आ रहा है। यह डिफ्यूजन इंजीनियर्स का आईपीओ है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Sep 2024 01:05 PM
share Share

Diffusion Engineers IPO: अगर आप मेनबोर्ड के आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। इस सप्ताह एक और कंपनी का आईपीओ आ रहा है। यह डिफ्यूजन इंजीनियर्स का आईपीओ है। डिफ्यूजन इंजीनियर्स का आईपीओ 26 सितंबर को निवेश के लिए ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू में 30 सितंबर तक दांव लगा सकेंगे। डिफ्यूजन इंजीनियर्स आईपीओ का प्राइस बैंड 88 शेयरों के बाजार लॉट के साथ ₹159 से ₹168 तय किया गया है। डिफ्यूजन इंजीनियर्स आईपीओ के जरिए ₹158 करोड़ जुटाने वाला एक मेनलाइन आईपीओ है।

क्या चल रहा GMP?

Investorgain.com के मुताबिक, डिफ्यूजन इंजीनियर्स का आईपीओ ग्रे मार्केट में 50 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की 218 रुपये पर लिस्टिंग हो सकती है। यानी निवेशकों को पहले दिन 30% का फायदा हो सकता है। बता दें कि कंपनी के शेयरों की 4 अक्टूबर को लिस्टिंग हो सकती है।

ये भी पढ़ें:₹74 के शेयर में तूफानी तेजी, खरीदने की मची लूट, इस गुड न्यूज का असर

कंपनी का कारोबार

डिफ्यूजन इंजीनियर्स मुख्य उद्योगों के लिए वेल्डिंग उपभोग्य सामग्रियों, वियर प्लेट्स, वियर पार्ट्स और भारी इंजीनियरिंग मशीनरी के निर्माण में सक्रिय हैं। डिफ्यूजन इंजीनियर्स लिमिटेड टी-5 और टी-6, नागपुर औद्योगिक क्षेत्र, एमआईडीसी, हिंगना, नागपुर -440016 महाराष्ट्र में बसा है। चार दशकों से अधिक के अनुभव के साथ यह कंपनी भारी मशीनरी और इक्विपमेंट के लिए विशेष मरम्मत और मरम्मत सेवाएं प्रदान करती है। इसके अलावा, वे एंटी-वियर पाउडर और वेल्डिंग और कटिंग मशीनरी के व्यापार में भी शामिल हैं। भारत में वेल्डिंग उपभोग्य सामग्रियों का बाजार वित्त वर्ष 2023 में लगभग 46 अरब रुपये होने का अनुमान है, जबकि वित्त वर्ष 2026 के लिए अनुमान 58-60 अरब रुपये के बीच है। भारत में वियर प्लेट्स का बाजार FY23 में लगभग 20 बिलियन रुपये होने का अनुमान है और यह FY26 में 8.5-9.5% की CAGR से बढ़कर लगभग 26 बिलियन रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें