Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Modi govt scheme pm svanidhi given 7 percent interest without guarantee 5000 rupees loan

7% ब्याज सब्सिडी, गारंटी की जरूरत नहीं, मोदी सरकार इन लोगों को दे रही ₹50000 लोन

  • PM SVANidhi: केंद्र सरकार की कई ऐसी स्कीम हैं जिसके जरिए लोगों को अपना काम करने के लिए लोन दिया जाता है। ऐसी ही एक स्कीम- प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 07:58 PM
share Share
Follow Us on
7% ब्याज सब्सिडी, गारंटी की जरूरत नहीं, मोदी सरकार इन लोगों को दे रही ₹50000 लोन

PM SVANidhi: केंद्र सरकार की कई ऐसी स्कीम हैं जिसके जरिए लोगों को अपना काम करने के लिए लोन दिया जाता है। ऐसी ही एक स्कीम- प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) है। इस स्कीम का उद्देश्य स्ट्रीट वेंडरों को कोविड-19 महामारी में बुरी तरह प्रभावित हो चुके उनके व्यवसायों को फिर से शुरू करने के लिए बिना किसी गारंटी के लोन देना है। आइए स्कीम के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

50 हजार रुपये तक लोन

पीएम स्वनिधि स्कीम में लाभार्थी को एक वर्ष की अवधि के लिए बिना किसी गारंटी के 10,000 रुपये तक लोन दिया जाता है। समय पर इस लोन का री-पेमेंट करने पर 20,000 रुपये लोन की दूसरी किस्त दी जाती है। इसके बाद लोन की तीसरी किस्त के तौर पर लाभार्थी को 50,000 रुपये दिया जाता है।

क्या मिलते हैं फायदे

पीएम स्वनिधि स्कीम में लाभार्थी को प्रति वर्ष 7 प्रतिशत की दर से ब्याज सब्सिडी दी जाती है। इसके जरिए लाभार्थियों को नियमित री-पेमेंट को प्रोत्साहित किया जाता है। प्रति वर्ष 1,200 रुपये तक कैशबैक के माध्यम से डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहित किया जाता है।

ये भी पढ़ें:बाजार में तेजी के बीच ₹6000 से अधिक चढ़ा यह शेयर, एक ही दिन में निवेशक मालामाल
ये भी पढ़ें:91% बढ़ गया एनर्जी कंपनी का प्रॉफिट, रेवेन्यू भी 91% बढ़ा, शेयर ₹50 पर आया

कैसे सलेक्ट होते हैं लाभार्थी

स्कीम के तहत पात्र स्ट्रीट वेंडरों की पहचान और नए आवेदन जुटाने के लिए राज्य/यूएलबी जिम्मेदार हैं। हालांकि, लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से भी कई पहल किए जाते हैं। इसके लिए लेंडर्स के साथ बैठक करने के अलावा रेडियो जिंगल, टेलीविजन विज्ञापन और समाचार पत्रों में विज्ञापन के जरिये जागरूकता अभियान चलाया जाता है।

मोबाइल से आधार लिंक जरूरी

स्कीम के तहत अप्लाई के लिए pmsvanidhi की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। सबसे पहले लोन आवेदन के लिए अपनी एलिजबिलिटी का टेस्ट करना है। यह भी देखना होगा कि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है या नहीं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें