बाजार के तूफान में इस स्टॉक ने जीता निवेशकों का भरोसा, 4% चढ़ा है भाव, कंपनी को लेकर आई है बड़ी खबर
- लॉजिस्टिक सर्विसेज प्रदान करने वाली कंपनी डेल्हीवरी लिमिटेड (Delhivery Ltd) के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। बाजार के तूफान में भी यह स्टॉक डटकर खड़ा रहा है। कंपनी के शेयरों का भाव 4 प्रतिशत सोमवार को चढ़ गया था।

लॉजिस्टिक सर्विसेज प्रदान करने वाली कंपनी डेल्हीवरी लिमिटेड (Delhivery Ltd) के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। बाजार के तूफान में भी यह स्टॉक डटकर खड़ा रहा है। कंपनी के शेयरों का भाव 4 प्रतिशत सोमवार को चढ़ गया था। इस तेजी के पीछे बीते हफ्ते आई खबर को माना जा रहा है। डेल्हीवरी लिमिटेड ने अपना कारोबार बढ़ाने के लिए करीब 1,400 करोड़ रुपये नकद राशि में ईकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड का अधिग्रहण करने की शनिवार को घोषणा की।
गिरावट के साथ हुई थी शुरुआत
बीएसई में कंपनी के शेयर गिरावट के साथ 238.20 रुपये के लेवल पर खुले थे। लेकिन इसके बाद शुक्रवार को क्लोजिंग की तुलना में 4.6 प्रतिशत की उछाल के बाज 271.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 4.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 269.95 रुपये के लेवल पर था।
1400 करोड़ रुपये खर्च करेगी कंपनी
कंपनी ने शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि उसने करीब 1,400 करोड़ रुपये नकद में ईकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड में उसके शेयरधारकों से नियंत्रक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। डेल्हीवरी लिमिटेड के डायरेक्टर्स के बोर्ड ने “अधिकतम 1,407 करोड़ रुपये की खरीद के लिए ईकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड की जारी और चुकता शेयर पूंजी के कम-से-कम 99.4 प्रतिशत मूल्य के बराबर शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।” निदेशक मंडल ने कंपनी, ईकॉम एक्सप्रेस और उसके शेयरधारकों के बीच शेयर खरीद समझौते के निष्पादन और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के निष्पादन को मंजूरी दे दी है। रेगुलेटरी को दी सूचना के मुताबिक, यह सौदा अगले छह महीनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।
गुरुग्राम स्थित ईकॉम एक्सप्रेस का कारोबार वित्त वर्ष 2023-24 में 2,607.3 करोड़ रुपये रहा, जबकि उसके एक साल पहले यह 2,548.1 करोड़ रुपये था। डेल्हीवरी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी साहिल बरुआ ने कहा, ‘‘भारतीय अर्थव्यवस्था को लागत दक्षता, गति और लॉजिस्टिक की पहुंच में निरंतर सुधार की जरूरत है। हमारा मानना है कि यह अधिग्रहण हमें बुनियादी ढांचे, प्रौद्योगिकी, नेटवर्क और लोगों में निरंतर साहसिक निवेश के माध्यम से दोनों कंपनियों के ग्राहकों को बेहतर सेवा देने में सक्षम बनाएगा।’’
ईकॉम एक्सप्रेस के फाउंडर के सत्यनारायण ने इस अधिग्रहण पर कहा, “डेल्हीवरी भारत के अग्रणी लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाताओं में से एक है। उसके पास बड़े पैमाने पर परिचालन के लाभ हैं और यह ईकॉम एक्सप्रेस के विकास के अगले चरण के लिए आदर्श शेयरधारक होगा।”
(भाषा के इनपुट के साथ)
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।