Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Defence Stocks skyrocket today after this news Garden Reach Shipbuilders share hits 20 percent upper circuit

डिफेंस कंपनी के शेयर को खरीदने की मची लूट, 20% का लगा अपर सर्किट, इस खबर का असर

  • गार्डन रीच शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयरों में बुधवार, 19 मार्च को 20% तक की उछाल आई। इसमें अपर सर्किट लग गया था। गार्डन रीच के साथ ही मझगांव डॉक, भारत डायनेमिक्स, कोचीन शिपयार्ड के शेयर भी अच्छी बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए। इसके अलावा बीईएल के शेयर को भी खरीदने की होड़ मच गई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 08:18 PM
share Share
Follow Us on
डिफेंस कंपनी के शेयर को खरीदने की मची लूट, 20% का लगा अपर सर्किट, इस खबर का असर

Defence Stocks: लंबे समय के करेक्शन के बाद बाजार रिकवरी मोड में आता दिख रहा है। ऐसे में डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयर में भी तूफानी तेजी देखी जा रही है। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयरों में बुधवार, 19 मार्च को 20% तक की उछाल आई। इसमें अपर सर्किट लग गया था। गार्डन रीच के साथ ही मझगांव डॉक, भारत डायनेमिक्स, कोचीन शिपयार्ड के शेयर भी अच्छी बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए। इसके अलावा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (बीईएल) के शेयर को भी खरीदने की होड़ मच गई।

किस शेयर का क्या हाल

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर 20% उछाल के साथ 1641.15 रुपये पर बंद हुए। इसी तरह मझगांव डॉक, भारत डायनेमिक्स, कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में क्रमश: 10.47%, 6.36% और 8.71% की तेजी आई। कारोबार के अंत में इन शेयरों के भाव क्रमश: 2625 रुपये, 1198 रुपये और 1457.15 रुपये थे।

ये भी पढ़ें:बिक गई अनिल अंबानी की यह कंपनी, आज से ले लिया गया पूरा कंट्रोल
ये भी पढ़ें:कभी ₹1 पर आ गया था ₹275 वाला यह पावर शेयर, अब खरीदने की मची लूट, ₹38 पर आया भाव

शेयरों में क्यों आई तेजी

भारत-अमेरिका के बीच संभावित द्विपक्षीय ट्रेड डील के अलावा जर्मनी की डिफेंस खर्च में नए सिरे से दिलचस्पी की वजह से डिफेंस शेयरों में तेजी आई। बता दें कि मंगलवार को जर्मन सांसदों द्वारा डिफेंस सेक्टर में एक व्यय पैकेज पारित किए गए हैं।

इस बीच, भारतीय रक्षा निर्यात वित्तीय वर्ष 2024 में बढ़कर ₹21000 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 32.5% की वृद्धि थी। अक्टूबर 2024 में सरकार की ओर से बताया गया था कि भारत वर्तमान में 100 से अधिक देशों को रक्षा उपकरण निर्यात करता है, जिसमें शीर्ष तीन गंतव्य अमेरिका, फ्रांस और आर्मेनिया हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें