Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anil Ambani Reliance Capital takeover by IIHL puts new board members in place

बिक गई अनिल अंबानी की यह कंपनी, आज से ले लिया गया पूरा कंट्रोल, बने नए बोर्ड मेंबर भी

  • हिंदुजा समूह की कंपनी इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (आईआईएचएल) ने कर्ज समाधान प्रक्रिया पूरी होने के बाद बुधवार को रिलायंस कैपिटल का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया।

Varsha Pathak भाषाWed, 19 March 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
बिक गई अनिल अंबानी की यह कंपनी, आज से ले लिया गया पूरा कंट्रोल, बने नए बोर्ड मेंबर भी

Reliance Capital: हिंदुजा समूह की कंपनी इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (आईआईएचएल) ने कर्ज समाधान प्रक्रिया पूरी होने के बाद बुधवार को रिलायंस कैपिटल का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया। आईआईएचएल ने कर्ज समाधान प्रक्रिया के तहत स्वीकृत राशि का कर्जदाताओं को भुगतान कर कर्ज में डूबी इस कंपनी का अधिग्रहण किया है।

क्या है डिटेल

सूत्रों ने कहा कि आईआईएचएल ने रिलायंस कैपिटल (आरकैप) और उसकी सब्सिडियरी यूनिट के बोर्ड मेंबर का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया है और नए बोर्ड मेंबर की पहली बैठक बुधवार को संपन्न हुई। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से अप्रूवल नए बोर्ड सदस्यों में मोजेज हार्डिंग जॉन और अरुण तिवारी शामिल हैं।

इन यूनिट का भी कंट्रोल ट्रांसफर

इस अधिग्रहण के साथ ही आईआईएचएल का आरकैप से जुड़ी करीब 40 यूनिट पर कंट्रोल स्थापित हो गया है। इनमें रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस, रिलायंस सिक्योरिटीज और रिलायंस एसेट रिकंस्ट्रक्शन जैसी प्रमुख सहायक कंपनियां शामिल हैं। आईआईएचएल अप्रैल, 2023 में 9,650 करोड़ रुपये की बोली के साथ कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत सफल समाधान आवेदक बनकर उभरी थी।

ये भी पढ़ें:कभी ₹1 पर आ गया था ₹275 वाला यह पावर शेयर, अब खरीदने की मची लूट, ₹38 पर आया भाव
ये भी पढ़ें:रॉकेट बना है टाटा का यह शेयर, 12 दिन में ही ₹80 चढ़ गया भाव, अब कंपनी बड़ा ऐलान

कंपनी की योजना

आईआईएचएल के चेयरमैन अशोक हिंदुजा ने मंगलवार को कहा था कि इस अधिग्रहण के साथ हम बैंकिंग के अलावा बीमा कारोबार में भी प्रवेश करने जा रहे हैं। उन्होंने बीमा कंपनियों को सूचीबद्ध कराने के बारे में पूछे जाने पर कहा था कि दो साल के मूल्य सृजन के बाद ऐसा हो सकता है। हिंदुजा ने विश्वास जताया कि आरकैप के अधिग्रहण के साथ आईआईएचएल 2030 तक 50 अरब डॉलर के मूल्यांकन का लक्ष्य लेकर चल रही है। इस साल की शुरुआत में आईआईएचएल ने भारतीय रिजर्व बैंक, भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) और संबंधित शेयर एवं जिंस बाजारों से अधिग्रहण के लिए सभी जरूरी मंजूरियां हासिल कीं।

अनिल अंबानी की कंपनी

अनिल धीरूभाई अंबानी समूह से जुड़ी आरकैप के निदेशक मंडल को रिजर्व बैंक ने कंपनी संचालन में खामियों और भुगतान चूक के कारण नवंबर, 2021 में निलंबित कर दिया था। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने नागेश्वर राव वाई को कंपनी का प्रशासक नियुक्त किया था।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें