10 टुकड़ों में बंटने जा रहा है मल्टीबैगर स्टॉक, 1 साल में 700% चढ़ा शेयर
- आरडीबी रिएल्टी एंड इंफ्रास्टक्चर लिमिटेड (RDB Realty and Infrastructure ltd) के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी के शेयरों को 10 हिस्सों में बांट दिया जाएगा। बता दें, बीते एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 700 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
Stock Split: मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनी आरडीबी रिएल्टी एंड इंफ्रास्टक्चर लिमिटेड (RDB Realty and Infrastructure ltd) ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। कंपनी के शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में किया जाने वाला है। इसकी जानकारी गुरुवार को कंपनी ने शेयर बाजारों को दी थी। बता दें, पहली बार कंपनी के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है।
10 टुकड़ों में बंटने जा रहा है स्टॉक
5 दिसंबर को बोर्ड की मीटिंग हुई थी। कंपनी की बोर्ड मीटिंग में फैसला हुआ कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 हिस्सों में बांट दिया जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। आरडीबी रिएल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर ने अभी तक स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। लेकिन उम्मीद है कि यह पूरी प्रक्रिया 2 से 3 महीने में पूरी कर ली जाएगी।
आज कंपनी के शेयरों का भाव गिरा
बीएसई में आज कंपनी के शेयर मामूली बढ़त के साथ खुले थे। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 545 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल पर पहुंच गए। हालांकि, फिर से कंपनी के शेयरों की कीमतों में रिकवरी देखने को मिली है।
1 साल में 700 प्रतिशत से अधिक की उछाल
पिछले एक हफ्ते में आरडीबी रिएल्टी एंड इंफ्रास्टक्चर लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 11 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखे को मिली है। बीते 3 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 33.32 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बीते एक साल में स्टॉक का भाव 765 प्रतिशत बढ़ चुका है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 17.37 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है।
बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 583.65 रुपये और 52 वीक लो लेवल 64.59 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 960.96 करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।