Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Defence Stock may rise in upcoming month after donald trump back again check why

डोनाल्ड ट्रंप की वापसी से ये डिफेंस कंपनियां उत्साहित, शेयरों में तेजी की उम्मीद

  • Defence Stock: शेयर बाजार में गिरावट का असर डिफेंस स्टॉक्स पर भी पड़ा है। कई दिग्गज कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिका में वापसी के बाज डिफेंस कंपनियों में नई उम्मीद जागी है।आने वाले समय में इसका असर देखने को मिल सकता है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 04:55 PM
share Share

Defence Stock: स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट की वजह कई अच्छे शेयरों का भाव भी काफी नीचे लुढ़क गया है। इन अच्छे शेयरों में डिफेंस कंपनियों के स्टॉक भी शामिल हैं। यह भी तब देखने को मिला है जब इन कंपनियों ने सितंबर की तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। स्टॉक मार्केट से जुड़े एक्सपर्ट्स के अनुसार हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है। ऐसे में बाजार में गिरावट के बाद क्या इनमें से किसी कंपनी का शेयर खरीदना फायदेमंद रहेगा। आइए समझते हैं कि ट्रंप की वापसी के बाद डिफेंस कंपनियां क्यों इतना उत्साहित हैं?

ये भी पढ़ें:कंडोम बनाने वाली कंपनी ने अपनी सब्सडियरी के 39% हिस्से को गिरवी पर रखा

क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स?

Hensex Securities के रिसर्च एवीपी महेश एम ओझा कहते हैं, “अधिकतर डिफेंस स्टॉक ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और बीईएल ने उम्मीद से अच्छे रिजल्ट दिए हैं। जिसके बाद ये शेयर ऑटोमैटिक च्वाइस बन रहे हैं।” वो आगे कहते हैं, “जो बाइडेन के कार्यकाल के दौरान कई डिफेंस टेक्नोलॉजी को देने की बात हुई थी। लेकिन उसमें देरी हुई है। अब ट्रंप की वापसी के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि ये काम आसानी से हो जाएगा। ट्रंप की विक्ट्री स्पीच से यह बात स्पष्ट हो गई है कि वो चीन पर दबाव बढ़ाएंगे। जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि बार फिर से ट्रेड वार शुरू हो सकता है। ऐसे में डिफेंस खर्च बढ़ सकता है।”

ये भी पढ़ें:13 साल बाद बोनस शेयर दे रही है कंपनी, मिलेंगे 1 शेयर पर 5 शेयर, रिकॉर्ड डेट तय

HAL vs BEL vs Mazagon Dock Shipbuilders में कौन सा स्टॉक रहेगा बेहतर?

लक्ष्मीश्री इनवेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के अंशुल जैन के अनुसार, “डिफेंस टेक्नोलॉजी के ट्रांसफर और डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल के 4 साल के हिसाब से देखें को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को सबसे अधिक फायदा हो सकता है। ऐसे में एचएएल दो अन्य स्टॉक्स से ऊपर है।”

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों की खरीद और बिक्री की सलाह नहीं देता है।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें