Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mankind Pharma pledges 39 percent stake to secure 5000 crore rupees ncd

कंडोम बनाने वाली कंपनी ने अपनी सब्सडियरी के 39% हिस्से को गिरवी पर रखा, जानें वजह

  • Mankind Pharma Share Price: मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड ने अपनी सब्सडियरी कंपनी भारत सीरम एंड वैक्सीन लिमिटेड (BSV) के 39.68 प्रतिशत हिस्से को गिरवी (pledged) किया है। कंपनी ने नॉन कंवर्टिबल डिबेंचर के लिए इन शेयरों को गिरवी रखा है।

Tarun Pratap Singh मिंटFri, 15 Nov 2024 04:20 PM
share Share

Mankind Pharma Share Price: मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड ने अपनी सब्सडियरी कंपनी भारत सीरम एंड वैक्सीन लिमिटेड (BSV) के 39.68 प्रतिशत हिस्से को गिरवी (pledged) किया है। कंपनी 5000 करोड़ रुपये के नॉन कंवर्टिबल डिबेंचर्स (non-convertible debentures) के लिए इन शेयरों को गिरवरी रखा है। यह प्रक्रिया सेबी के 2015 के नियमों के तहत किया गया है।

ये भी पढ़ें:13 साल बाद बोनस शेयर दे रही है कंपनी, मिलेंगे 1 शेयर पर 5 शेयर, रिकॉर्ड डेट तय

शेयर बाजारों में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?

गुरुवार को कंपनी के शेयर बीसएई 2.97 प्रतिशत की तेजी के साथ 2606 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 5.56 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, इसके बाद भी 2024 में कंपनी के शेयर का भाव 31 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, एक साल से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 42 प्रतिशत से अधिक का फायदा हुआ है।

मैनकाइंड फार्मा का 52 वीक हाई 2882.75 रुपये है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 1820.15 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख रुपये से अधिक का है।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 4 शेयर फ्री, कंपनी पहली बार बांट रही है बोनस शेयर, निवेशक गदगद

कंपनी की आर्थिक स्थिति कैसी है?

सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का प्रॉफिट सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़ा है। जुलाई से सितंबर के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 653 करोड़ रुपये रहा है। एक साल में कंपनी का नेट प्रॉफिट इसी तिमाही में 473 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के रेवन्यू में भी इजाफा हुआ है। सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 3076.51 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 13.60 प्रतिशत अधिक है।

मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक खुला था। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड तब 1026 रुपये से 1080 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। यानी तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 142 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें