डिफेंस कंपनी के शेयरों की कीमतों में उछाल, इस खबर के बाद बढ़ा भाव, दाम अब भी 120 रुपये से कम
- HFCL share : एचएफसीएल के शेयरों में मंगलवार को तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल एक खबर के आने के बाद दर्ज की गई है। आज दिन में कंपनी के शेयर 3.2 प्रतिशत की उछाल के साथ 116.65 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए।
HFCL share : डिफेंस कंपनी एचएफसीएल के शेयरों में मंगलवार को तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल एक खबर के आने के बाद दर्ज की गई है। आज दिन में कंपनी के शेयर 3.2 प्रतिशत की उछाल के साथ 116.65 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। कंपनी ने बताया है कि उन्होंने तमिलनाडु में एक एडवांस इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग सेंटर की शुरुआत की है। बता दें, कंपनी के शेयर आज 1.55 प्रतिशत की तेजी के साथ 114.55 रुपये के लेवल पर बीएसई में बंद हुआ है।
क्या बनाएगी कंपनी?
एचएफसीएल ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि इस मैन्युफैक्चरिंग सेंटर की क्षमता 5000 थर्मल वीपन साइट्स (Thermal Weapon Sights), 250000 इलेक्ट्रॉनिक्स फ्यूज, 1000 हाई कैपासिटी रेडियो रिले और ग्राउंड सर्विलांस रडार बनाने की है।
शेयर बाजार में बहुत अच्छा नहीं है कंपनी का प्रदर्शन
पिछले 3 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतो में 7 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक महज 1.46 प्रतिशत का लाभ मिला है। एक साल में एचएफसीएल के शेयरों में 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 171 रुपये और 52 वीक लो लेवल 81.22 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 16489 करोड़ रुपये का है।
प्रमोटर्स लगातार बेच रहे हैं शेयर
पिछले 2 साल में एचएफसीएल के शेयरों में 72 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स का भाव 31.13 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, बीते 5 साल में कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 568 प्रतिशत का मुनाफा दिया है। बता दें, बीएसई के डाटा के अनुसार कंपनी के प्रमोटर्स लगातार शेयरों की बिक्री कर रहे हैं। मार्च तिमाही में प्रमोटर्स की कंपनी में हिस्सेदारी 37.68%, जून में 37.63% और सितंबर तिमाही उनकी हिस्सेदारी घटकर 36.24 प्रतिशत हो गई है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।