100% से अधिक का रिटर्न देने वाले स्टॉक का आज जलवा, 11% चढ़ा भाव, इसी साल आया था आईपीओ
- Interarch Building Products: इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के शेयरों में मंगलवार को 11 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव लिस्टिंग के बाद 107 प्रतिशत बढ़ चुका है। बता दें, अगस्ते में इस कंपनी ने डेब्यू किया था।
Interarch Building Products: इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के शेयरों की कीमतों में पिछले दो दिनों से तेजी देखने को मिल रही है। इन दो कारोबारी दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 13 प्रतिशत से अधिक चढ़ चुका है। आज यानी मंगलवार को कंपनी के शेयर 11 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल करने में सफल रहा है। इस सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयरों का भाव आज बीएसई में 1699.95 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयर 11 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 1884.05 रुपये के लेवल पर पहुंचने में सफल रहा है। यह कंपनी का 52 वीक हाई है। बता दें, हालिया लिस्टेड कंपनी का 52 वीक लो लेवल 1110.65 रुपये है।
लिस्टिंग से 107% चढ़ चुका है शेयर
कंपनी के शेयर आज लिस्टिंग के बाद अपने सबसे उच्चतम स्तर पर हैं। कंपनी के शेयरों का भाव लिस्टिंग से अबतक 107 प्रतिशत बढ़ चुका है। जिसकी वजह से पोजीशनल निवेशकों का पैसा दोगुना हो चुका है। बता दें, इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स का इश्यू प्राइस 900 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी की लिस्टिंग बीएसई में 26 अगस्त 2024 को हुई थी।
कंपनी की तिमाही स्थिति कैसी?
इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड की तरफ से जारी नतीजों के अनुसार जून क्वार्टर में कुल नेट प्रॉफिट 20.30 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 19.40 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 5 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। बता दें, अप्रैल से जून 2024 के दौरान इस कंपनी का नेट रेवन्यू 303.40 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के नेट रेवन्यू 3 प्रतिशत बढ़ा है।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के एमडी अरविंद नंदा का मानना है कि 2028 तक कंपनी का टर्नओवर 2500 करोड़ रुपये करने का प्रयास किया जा रहा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।