Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Defence Stock Bharat Electronics Limited share jumps 3 percent

डिफेंस कंपनी के शेयरों ने लगाई दहाड़, 3% चढ़ा शेयर, आई है गुड न्यूज

  • सरकारी डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited) के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर करीब 3.5 प्रतिशत चढ़ गया था। डिफेंस कंपनी को 561 करोड़ रुपये का मिला है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 12:07 PM
share Share
Follow Us on

Defence Stock: सरकारी डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited) के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर करीब 3.5 प्रतिशत चढ़ गया था। बता दें, बीएसई में आज कंपनी के शेयर 262.60 रुपये के लेवल पर खुले थे। जिसके बाद दिन में कंपनी के शेयर 268.60 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। डिफेंस कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह 561 करोड़ रुपये का काम मिला है।

कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है, “नवरत्न डिफेंस कंपनी ने को 561 करोड़ रुपये का अतिरिक्त काम मिला है। यह वर्क ऑर्डर 23 दिसंबर 2024 की अंडरटेकिंग के अतिरिक्त है।” बता दें, चालू वित्त वर्ष में अबतक 10,362 करोड़ रुपये का काम मिला है।

ये भी पढ़ें:IPO की लिस्टिंग ने किया निवेशकों को गदगद, पहले दिन ही पहुंचा 140 रुपये भाव

सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा?

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में सालाना आधार 35.2 प्रतिशत बढ़ा है। सितंबर क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1450.90 करोड़ रुपये रहा था।

शेयर बाजार में पिछले 6 महीने के निवेशकों के लिए भरा

पिछले एक हफ्ते के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 7 प्रतिशत टूटा है। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 15 प्रतिशत से अधिक गिरा है। वहीं, 6 महीने में पोजीशनल निवेशकों को 20 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। हालांकि, इसके बाद भी कंपनी के शेयरों में एक साल में 45 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 340.35 रुपये है। और कंपनी का 52 वीक लो लेवल 171.70 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1.94 लाख करोड़ रुपये का है।

सितंबर तक की शेयर होल्डिंग के अनुसार कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत से अधिक है। वहीं, पब्लिक की हिस्सेदारी 11 प्रतिशत से अधिक की है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें