IPO की लिस्टिंग ने किया निवेशकों को गदगद, पहले दिन ही पहुंचा 140 रुपये भाव
- Avax Apparels And Ornaments IPO की बीएसई एसएमई में लिस्टिंग 90 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 133 रुपये के लेवल पर खुला था। वहीं, 5 प्रतिशत के अपर सर्किट लगने के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई 139.65 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है।
Avax Apparels And Ornaments IPO: इस एसएमई कंपनी की आईपीओ की लिस्टिंग शानदार हुई है। धमाकेदार लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट भी लगा है। जिसकी वजह से निवेशकों का पैसा पहले दिन ही दोगुना हो चुका है। बता दें, Avax Apparels And Ornaments IPO की बीएसई एसएमई में लिस्टिंग 90 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 133 रुपये के लेवल पर खुला था। वहीं, 5 प्रतिशत के अपर सर्किट लगने के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई 139.65 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है।
70 रुपये था प्राइस बैंड
Avax Apparels And Ornaments IPO रिटेल निवेशकों के लिए 7 जनवरी को खुला था। कंपनी आईपीओ 9 जनवरी तक ओपन था। आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 70 रुपये प्रति शेयर तय किया था। कंपनी ने 2000 शेयरों का एक लॉट बनाया था। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,40,000 रुपये का दांव लगाना पड़ा था।
इस बीएसई एसएमई कंपनी के आईपीओ का साइज 1.92 करोड़ रुपये तय किया गया था। आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश शेयर पर आधारित था। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 2.74 लाख फ्रेश शेयर जारी किए हैं।
260 गुना से अधिक हुआ था सब्सक्राइब
इस आईपीओ को 260 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था। सबसे अधिक रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 372 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। वहीं, एनआईआई सेक्शन में 140 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था।
क्या करती है कंपनी?
कंपनी दो अलग-अलग बिजनेस में है। कंपनी होलसेल ट्रेडिंग में है। वहीं, चांदी के आभूषण भी ऑनलाइन बेचती है। कंपनी अगूठी, पायल, जेंट्स आदि आभूषण बनाती है। एसकेआई कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया था। वहीं, स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार नियुक्त था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।