Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़tata motors share price falls more tha 8 percent today after q4 result came out

Tata Motors के निवेशक सहमें! 9% लुढ़का भाव, एक्सपर्ट्स की बातों ने बढ़ाई चिंता

  • Tata Motors Share price: टाटा मोटर्स के शेयरों की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव आज 9 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 13 May 2024 11:57 AM
share Share
Follow Us on

Tata Motors Share price: टाटा मोटर्स के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। सोमवार सुबह कंपनी के शेयरों में 9 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली। पिछले हफे कंपनी के तिमाही नतीजे जारी हुए थे। बता दें, कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 17,528.59 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार कंपनी के नेट प्रॉफिट में 3 गुना का इजाफा देखने को मिला है।

आज सुबह कंपनी के शेयर 1010.30 रुपये के लेवल पर बीएसई ओपन हुए थे। लेकिन 9.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 948 रुपये तक लुढ़क कर गए थे। वहीं, टाटा मोटर्स लिमिटेड 'DVR' के शेयरों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। यह 9.7 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 638.25 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल तक आ गए थे। बता दें, बाजार मार्च तिमाही में इससे बेहतर परिणाम की उम्मीद कर था।

कई एक्सपर्ट्स ने दिया झटका?

शेयर बाजार को लेकर आकलन प्रस्तुत करने वाली दुनिया की दिग्गज ब्रोकरेज कंपनियों ने टाटा मोटर्स को लेकर नकारात्मक रिपोर्ट साझा की है। Goldman Sachs,मॉर्गन स्टेनले और नोमुरा ने टाटा मोटर्स के शेयरों की रेटिंग घटा दी है। वहीं, सिटी ने तो रेटिंग ही सस्पेंड कर दी है।

नोमुरा ने ‘बाय’ रेटिंग से ‘न्यूट्रल’ रेटिंग कर दिया है। हालांकि, टारेग प्राइस 1141 रुपये कर दिया है।

 

 

ये भी पढ़ें:आज से खुल गए हैं 3 कंपनियों के IPO, ग्रे मार्केट में दबदबा, जानें कीमत

इनकी राय है अलग

इनमें से जेपी मॉर्गन और जेफरिज इस स्टॉक को लेकर बुलिश नजर आ रहा है। ब्रोकरेज हाउस में जेमी मॉर्गने टाटा मोटर्स के शेयरों को ‘ओवरवेट’ कैटगरी में रखा है। ब्रोकरेज हाउस ने 1115 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। जेफरिज ने बाय रेटिंग देते हुए 1250 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।

 

कैसे रहे तिमाही नतीजे?

टाटा मोटर्स का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंसॉलिडेटेड 3 गुना से अधिक होकर 17,528.59 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में नेट प्रॉफिट 5,496.04 करोड़ रुपये था। टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की ऑपरेटिंग रेवन्यू 1,19,986.31 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 1,05,932.35 करोड़ रुपये थी।

 

ये भी पढ़ें:2 दिन में 28 गुना सब्सक्रिप्शन, IPO को लेकर GMP ने दिए पैसा डबल होने के संकेत

कंपनी का 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 31,806.75 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में यह 2,689.87 करोड़ रुपये था। कंसॉलिडेटेड रेवन्यू बढ़कर 4,37,927.77 करोड़ रुपये रही, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 में 3,45,966.97 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने तिमाही नतीजों को लेकर क्या कहा?

कंपनी के अनुसार, चौथी तिमाही में तीनों मोटर वाहन व्यवसायों ने मजबूत प्रदर्शन किया। कंपनी की ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर ने “वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एक बार फिर रिकॉर्ड प्रदर्शन किया। इस तिमाही में राजस्व 7.9 अरब पाउंड रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है।”

डिविडेंड का भी किया ऐलान

डायरेक्टर बोर्ड ने शेयरधारकों के अनुमोदन पर तीन रुपये प्रति साधारण शेयर तथा 3.10 रुपये प्रति ‘ए’ साधारण शेयर का अंतरिम डिविडेंड और तीन रुपये प्रति साधारण शेयर तथा 3.10 रुपये प्रति ‘ए’ साधारण शेयर का स्पेशल डिविडेंड देने की सिफारिश की है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें