150 रुपये से कम की कीमत वाले डिफेंस कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट, आर्मी से मिला है काम
- Defence Stock: डिफेंस सेक्टर की कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों में आज 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। इस उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 109.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है।
Apollo Micro Systems Share: अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों की कीमतों में आज 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस डिफेंस स्टॉक की कीमतों में तेजी के पीछे की वजह कंपनी को मिला एक काम है। यह काम कंपनी को इंडियन आर्मी की तरफ से मिला है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस डिफेंस स्टॉक के विषय में -
क्या काम मिला है?
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि इंडियन आर्मी ने वाहन पर लगे काउंटर स्वार्म ड्रोन सिस्टम बनाने का काम दिया है। कंपनी ने कहा है कि यह पहला मेक II प्रोजेक्ट है। कंपनी को यह काम 85 हफ्तों में पूरा करना है। बता दें, कंपनी बीएसई और एनएसई दोनों जगह लिस्ट थी।
कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट
शेयर बाजार में आज कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगने के बाद 109.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 96 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, पिछले 6 महीने के दौरान स्टॉक का भाव 13.2 प्रतिशत टूट गया था।
कंपनी का 52 वीक हाई 161.75 रुपये है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 52.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 3281.54 करोड़ रुपये का है।
कंपनी का तिमाही नतीजा कैसा रहा?
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स का रेवन्यू सालाना आधार पर 26.7 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, प्रॉफिट में कंपनी के 79.3 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। सालाना आधार पर कंपनी ऑपरेटिंग इनकम 20.90 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। यह इजाफा तिमाही आधार पर है। वहीं सालाना आधार पर कंपनी के ऑपरेटिंग इनकम में 37.90 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।
यह एक प्राइवेट लिमिटेड फर्म है। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 55.10 प्रतिशत की है। वहीं, पब्लिक की हिस्सेदारी 35.15 प्रतिशत है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।