12% चढ़ा सरकारी कंपनी का शेयर, एक्सपर्ट्स बुलिश, बोले 200 रुपये के पार जाएगा!
- Engineers India Ltd: इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को 4 दिन की गिरावट के बाद 12 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी। एक्सपर्ट्स इस सरकारी कंपनी के शेयरों को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं। उन्होंने 220 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।
Multibagger Stock: बीते 4 दिनों से लगातार गिरावट के सिलसिले को तोड़ते हुए इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (Engineers India Ltd) के शेयर गुरुवार को 12.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 195.85 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। कल इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड सहित कई सरकारी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी।
हालांकि, शुक्रवार को कंपनी के शेयर 9.20 मिनट पर 1.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 193 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे। बता दें, इंजीनियर्स लिमिटेड में सरकार की हिस्सेदारी दिसंबर 2023 की शेयर होल्डिंग्स के अनुसार 50 प्रतिशत से अधिक है।
क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार रेलीगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट (रिटेल रिसर्च) रवि सिंह कहते हैं, “अगर कोई व्यक्ति 195 रुपये के लेवल पर इस स्टॉक को खरीदने की योजना बना रहा है तो उसे 185 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 220 रुपये का टारगेट प्राइस सेट करना चाहिए।”
वहीं, ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी के सीनियर मैनेजर आनंद राठी कहते हैं, “2 फरवरी को शेयर 273.80 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद टूटन लगे थे। ऐसे में निवेशक इस बुलिश मोमेंटम को कुछ समय के लिए बरकरार रख सकते हैं। 175 रुपये सपोर्ट प्राइस के साथ 220 रुपये का टारगेट प्राइस आने वाले सत्रों के लिए रखा जा सकता है।”
पिछले एक साल के दौरान शेयर बाजार में रहा दमदार प्रदर्शन
पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 158 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यानी पोजीशनल निवेशकों का पैसा इस दौरान दोगुना से अधिक हो गया है। हालांकि, पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव मात्र 36 प्रतिशत ही बढ़ा है। बता दें, बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में 10.9 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
इंजीनियर्स इंडिया का 52 वीक हाई 273.80 और 52 वीक लो लेवल 70.35 रुपये प्रति शेयर है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।