Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Defence company this psu stock in upper circuit last 3 days president of india also have 19 crore shares

50% टूटने के बाद अब इस शेयर को खरीदने की लूट, 3 दिन से लगातार अपर सर्किट, राष्ट्रपति के पास भी 19 करोड़ शेयर

  • सरकारी डिफेंस कंपनी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (Cochin Shipyard Ltd) के शेयर बुधवार 27 नवंबर को एक और 5% अपर सर्किट में पहुंच गया। डिफेंस कंपनी के शेयर आज 1503.10 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 Nov 2024 12:11 PM
share Share
Follow Us on

PSU Stock: सरकारी डिफेंस कंपनी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (Cochin Shipyard Ltd) के शेयर बुधवार 27 नवंबर को एक और 5% अपर सर्किट में पहुंच गया। डिफेंस कंपनी के शेयर आज 1503.10 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। बता दें कि आज लगातार तीसरा कारोबारी दिन है जब इस शेयर में अपर सर्किट लगा है। इस दौरान इसमें 15% की तेजी दर्ज की गई। कोचीन शिपयार्ड के शेयरों ने जुलाई 2024 में ₹2,979 की रिकॉर्ड ऊंचाई बनाई थी और उन स्तरों से स्टॉक में लगभग 50% की गिरावट आई है। कोचीन शिपयार्ड के शेयर इस साल अब तक 120% चढ़ गया है। सालभर में यह शेयर 165% तक चढ़ गया है। बता दें कि इस शेयर में प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया (राष्ट्रपति) के पास भी 72.86% की बड़ी हिस्सेदारी है। यह 19,16,86,928 शेयरों के बराबर है।

कंपनी के शेयरों के हाल

तकनीकी के संदर्भ में, कोचीन शिपयार्ड अपने रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) के संबंध में न तो 'ओवरसोल्ड' या 'ओवरबॉट' क्षेत्र में है, जो अब 48.8 पर है। 30 से नीचे आरएसआई रीडिंग इंगित करती है कि स्टॉक ओवरसोल्ड है। चार्ट पर, कोचीन शिपयार्ड अपने 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन और 30 दिन के मूविंग औसत से ऊपर कारोबार कर रहा था, लेकिन अपने 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग औसत से कम था। कोचीन शिपयार्ड पर कवरेज करने वाले पांच एनालिस्ट में से तीन के पास अब काउंटर पर 'बाय' रेटिंग है, जबकि एक-एक के पास क्रमशः 'होल्ड' और 'सेल' की सिफारिश है।

ये भी पढ़ें:₹9 के शेयर को खरीदने की मची लूट, इस खबर का है असर, सालभर से दे रहा मुनाफा
ये भी पढ़ें:₹11000 टूट गया यह शेयर, एक ही दिन में बड़ी गिरावट, आपका तो नहीं था दांव?

अन्य डिफेंस शेयरों पर ब्रोकरेज की राय

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने तीन डिफेंस शेयरों - भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड पर कवरेज शुरू किया है। जहां ब्रोकरेज ने बीईएल और एचएएल पर 'ओवरवेट' सिफारिश के साथ कवरेज शुरू की है, वहीं जेपी मॉर्गन के पास मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के लिए 'न्यूट्रल' रेटिंग है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें