Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Defence company Apollo Micro Systems Share may focus tomorrow 12 feb after this deal share118 rupees

डिफेंस कंपनी ने की बड़ी डील, ₹118 का है शेयर, कल निवेशकों की रहेगी पैनी नजर

  • बीएसई पर आज मंगलवार को अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों में 11 फरवरी को 5% से अधिक की गिरावट आई और यह ₹125.05 के निचले स्तर पर पहुंच गया था। कंपनी के शेयर 4.76% गिरकर ₹119.1 पर बंद हुए। जबकि स्टॉक एक हफ्ते में 7% नीचे है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on
डिफेंस कंपनी ने की बड़ी डील, ₹118 का है शेयर, कल निवेशकों की रहेगी पैनी नजर

Apollo Micro Systems Share: अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर कल बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। आज मंगलवार को कंपनी के शेयर 5% तक गिर गए थे और 118.35 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। अब मार्केट बंद होने के बाद कंपनी ने एक डील की जानकारी दी है। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने कहा है कि एडवांस एयर- डिफेंस सिस्टम के संयुक्त मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग और डेवलपमेंट पर फोकस करने के लिए ट्रूप कम्फर्ट्स के साथ एक स्ट्रैटेजिक डील किया है। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड ने विभिन्न डिफेंस सिस्टम के विकास के लिए ट्रूप कम्फर्ट्स लिमिटेड और म्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड के साथ अलग-अलग साझेदारी की है।

क्या है डिटेल

एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की कंपनियों के लिए इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर सप्लायर्स ने मंगलवार को घोषणा की कि उसने ट्रूप कम्फर्ट्स लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर साइन किए। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को एक फाइलिंग में कहा है कि दोनों कंपनियों के बीच सहयोग भारतीय रक्षा बलों, अर्धसैनिक बलों, पुलिस संगठनों, केंद्र सरकार निकायों, नागरिक क्षेत्र और निर्यात बाजार की वर्तमान और भविष्य की मांगों को पूरा करने के लिए विभिन्न श्रेणियों की प्रणालियों के संयुक्त विनिर्माण, विपणन और विकास का प्रतीक है।

ये भी पढ़ें:कम हो गया कंपनी का घाटा, रेवेन्यू भी बढ़ा, अब कल फोकस में रहेंगे शेयर! ₹8 है भाव
ये भी पढ़ें:सिर्फ ₹75 में खरीदे थे शेयर, 1 करोड़ रुपये से अधिक का कमाया मुनाफा... अब एक्शन

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड ने फाइलिंग में कहा, "एमओयू का आदान-प्रदान क्षेत्र में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक विशेषज्ञता और संसाधनों का लाभ उठाने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।"

कंपनी के शेयर

बीएसई पर आज मंगलवार को अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों में 11 फरवरी को 5% से अधिक की गिरावट आई और यह ₹125.05 के निचले स्तर पर पहुंच गया था। कंपनी के शेयर 4.76% गिरकर ₹119.1 पर बंद हुए। जबकि स्टॉक एक हफ्ते में 7% नीचे है, इसने पिछले तीन महीनों में शेयरधारकों को 22% का शानदार रिटर्न दिया है। कैलेंडर वर्ष 2025 में अब तक अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों में 4% की तेजी आई है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें