7% चढ़ा इस केमिकल स्टॉक का भाव, एक्सपर्ट बुलिश, 3000 रुपये के करीब टारगेट प्राइस
- दीपक नाइट्राइट के शेयरों में आज 7 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस स्टॉक को लेकर ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टेनले बुलिश नजर आ रहा है।
केमिकल स्टॉक दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite) के शेयरों में सोमवार को 7 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली। बीएसई में कंपनी के शेयर 2505.55 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। लेकिन 7.18 प्रतिशत की तेजी के साथ एक वक्त 2620 रुपये के स्तर पर पहुंच गए थे। बाजार बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव 2560.55 रुपये था।
क्या है ब्रोकरेज हाउस का कमेंट?
दीपक नाइट्राइट के शेयरों के प्रदर्शन को ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनले भी बुलिश नजर आ रहा है। मॉर्गन स्टेनले ने अपनी रिपोर्ट में कंपनी का टारगेट प्राइस 1625 रुपये से बढ़ाकर 2985 रुपये कर दिया था। जोकि शुक्रवार की क्लोजिंग की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक है।
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दीपक नाइट्राइट का नया बड़ा निवेश स्टॉक की पुनः रेटिंग करने पर मजबूर किया है। मॉर्गन स्टेनले का मानना है कि नाइट्राइट 2028 तक अपनी कमाई डबल कर सकता है। दीपक नाइट्रेट के 1 बिलियन डॉलर के निवेश इस समय पाइपलाइन में हैं।
पिछले एक साल में दीपक नाइट्राइट की कीमतों में 33 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का बीएसई में 52 वीक हाई 2620 रुपये है। जिस लेवल पर कंपनी के शेयर आज पहुंचे थे। वहीं, 52 वीक लो लेवल 1864.30 रुपये प्रति शेयर है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां प्रस्तुत ब्रोकरेज हाउस का कमेंट निजी है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है ऐसे में किसी भी निवेश से पहले अपने सूझ-बूझ से फैसला करें।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।