Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़godrej properties ltd stock jumps 9 percent today after strong q4 result

दिग्गज कंपनी को लेकर आई बड़ी खबर, शेयरों की मची लूट, 9% उछला भाव

  • गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयरों में आज 9 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। कंपनी ने जनवरी से मार्च 2024 की तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में इजाफा देखने को मिला है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 6 May 2024 01:29 PM
share Share

Godrej Properties Ltd: रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयरों में आज यानी सोमवार को 9 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल दमदार तिमाही नतीजे के बाद देखने को मिली है। बता दें, चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 14 प्रतिशत बढ़ गया है।

ये भी पढ़ें:आज से खुल रहा है एक दमदार IPO, ग्रे मार्केट में मचा है गदर, जानें कीमत

52 वीक हाई पर पहुंचा भाव

देश की लीडिंग रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर आज बीएसई में 2648 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 9.64 प्रतिशत की तेजी के साथ दोपहर 1.13 मिनट तक 2816.90 रुपये रहा है। कंपनी का यह नया 52 वीक हाई है। बता दें, बीएसई में गोदरेज प्रॉपर्टीज का 52 वीक लो लेवल 1286.55 रुपये प्रति शेयर है।

 

ये भी पढ़ें:RBI के नए अपडेट ने बिगाड़ा सरकारी कंपनियों के शेयरों का हाल, 13% तक लुढ़का भाव

कंपनी के नेट प्रॉफिट में तेज इजाफा

कंपनी की तरफ से जारी किए नतीजों के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 471.26 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में शुद्ध लाभ 412.14 करोड़ रुपये रहा था। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कुल आय बढ़कर 1,914.82 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 1,838.82 करोड़ रुपये थी। बता दें, वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 725.27 करोड़ रुपये हो गया। यह वित्त वर्ष 2022-23 में 571.39 करोड़ रुपये था।

शेयर बाजार में गोदरेज प्रॉपर्टीज का हाल कैसा?

पिछले एक साल के दौरान गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयरों की कीमतों में 100 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। यानी पोजीशनल निवेशकों का पैसा इस दौरान कंपनी ने दोगुना से अधिक कर दिया है। बीते 6 महीने की बात करें तो इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 57.60 प्रतिशत बढ़ा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें