Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Modi govt to sell stake of cochin shipyard via ofs share surges focus tomorrow

सरकार बेचेगी जहाज बनाने वाली कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी, फोकस में शेयर, आपका है दांव?

  • Cochin Shipyard Ltd Share: कोचीन शिपयार्ड के शेयर कल बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहेंगे। दरअसल, खबर है कि सरकार कोचीन शिपयार्ड में 5% तक हिस्सेदारी बेचेगी। आज मंगलवार को कंपनी के शेयर में 3% की तेजी थी।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 07:42 PM
share Share

Cochin Shipyard Ltd Share: कोचीन शिपयार्ड के शेयर कल बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहेंगे। दरअसल, खबर है कि सरकार कोचीन शिपयार्ड में 5% तक हिस्सेदारी बेचेगी। सरकार यह हिस्सेदारी बिक्री पेशकश (OFS) के जरिए बेचेगी और इसके लिए न्यूनतम कीमत 1,540 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। गैर-खुदरा निवेशकों के लिए दो दिवसीय इश्यू बुधवार को खुलेगा। निवेश और सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह जानकारी दी। बता दें कि आज मंगलवार को कंपनी के शेयर 3% से अधिक चढ़कर 1,673 रुपये पर बंद हुए हैं। कोचीन शिपयार्ड के शेयरों का न्यूनतम प्राइस मंगलवार के बंद भाव 1,673 रुपये से 8% कम है। सरकार के पास कोचीन शिपयार्ड में फिलहाल 72.86 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

क्या है डिटेल

उन्होंने कहा, ‘‘कोचीन शिपयार्ड लि. (सीएसएल) में बिक्री पेशकश गैर-खुदरा निवेशकों के लिए बुधवार को खुलेगी। खुदरा निवेशक और कर्मचारी गुरुवार 17 अक्टूबर को बोली लगा सकते हैं।’’ सरकार 2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 65.77 लाख शेयरों का विनिवेश करेगी। ज्यादा बोली आने पर अतिरिक्त 2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का विकल्प भी होगा। कंपनी में 1,540 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के भाव पर पांच प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री से सरकारी खजाने को लगभग 2,000 करोड़ रुपये मिलेंगे। ओएफएस खुदरा निवेशकों और कंपनी के कर्मचारियों के लिए गुरुवार को खुलेगा।

ये भी पढ़ें:18% सब्सक्राइब हुआ देश का सबसे बड़ा आईपीओ, चेक करें GMP समेत अन्य डिटेल
ये भी पढ़ें:₹3 के शेयर को खरीदने टूटे निवेशक, 6% तक चढ़ गया भाव, कंपनी का बड़ा ऐलान

कंपनी के शेयरों के हाल

आपको बता दें कि कोचीन शिपयार्ड के शेयर पिछले छह महीने में 59% और इस साल YTD में अब तक 145% तक चढ़ गया है। पिछले एक साल के परफॉर्मेंस को देखें तो यह शेयर सालभर में 216% तक चढ़ गया है। इस दौरान इसकी कीमत 529 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। पिछले पांच साल में इस शेयर में 900% से अधिक की तेजी देखी गई है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 2,977.10 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 435.75 रुपये है। इसका मार्केट कैप 43,987.1 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें