Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़DCX Systems Share rallied 5 Percent on receiving export order of 154 crore from Israel

इजरायल से मिला 154 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट ऑर्डर, रॉकेट से उड़े कंपनी के शेयर

  • डीसीएक्स सिस्टम्स को इजरायल की एल्टा सिस्टम से 154.80 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी के शेयर गुरुवार को 5% की तेजी के साथ 355.05 रुपये पर पहुंच गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 08:17 AM
share Share
पर्सनल लोन

एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी स्मॉलकैप कंपनी डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयर गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 355.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल एक बड़ा ऑर्डर मिलने से आया है। कंपनी ने घोषणा की है कि उसे इजरायल की एल्टा सिस्टम (Elta System) से 154.80 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है।

कंपनी को 12 महीने के भीतर पूरा करना है ऑर्डर
डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems) ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि यह ऑर्डर आरएफ इलेक्ट्रॉनिक मॉड्यूल्स की सप्लाई से जुड़ा है और इसे 12 महीने में पूरा किया जाना है। कंपनी की सब्सिडियरी को पिछले दिनों ही कोचीन स्पेशल इकनॉमिक जोन (CSEZ) से इंडस्ट्रियल लाइसेंस मिला है। यह लाइसेंस माइक्रोवेब सबमॉड्यूल्स की मैन्युफैक्चरिंग और टेस्टिंग के लिए मिला है। साथ ही कंपनी एविआनिक्स और डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट बना सकेगी। यह लाइसेंस 15 साल के लिए वैलिड है।

ये भी पढ़े:99% टूट गया था अनिल अंबानी का यह शेयर, अब 1.13 रुपये से पहुंचा 34 रुपये के पार

2 साल पहले आया था IPO, 207 रुपये था शेयर का दाम
डीसीएक्स सिस्टम्स (DCX Systems) के आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 207 रुपये था। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 31 अक्टूबर 2022 को खुला था और यह 2 नवंबर तक ओपन रहा। कंपनी के शेयर 11 नवंबर 2022 को 286.25 रुपये पर लिस्ट हुए थे। कंपनी के शेयर 19 सितंबर 2024 को 355.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 451.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 235 रुपये है। स्मॉलकैप कंपनी का मार्केट कैप 3845 करोड़ रुपये पहुंच गया है। कंपनी का आईपीओ टोटल 69.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 61.77 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा 43.97 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 84.32 गुना दांव लगा था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें