Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anil Ambani Reliance Power Share tanked 99 Percent now crossed 34 rupee from 1 rupee and 13 paisa

99% टूट गया था अनिल अंबानी का यह शेयर, अब 1.13 रुपये से पहुंचा 34 रुपये के पार

  • 99% से अधिक लुढ़कने के बाद रिलायंस पावर के शेयर साढ़े 4 साल में 2963% उछल गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 1.13 रुपये से बढ़कर 34 रुपये के पार जा पहुंचे हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 05:33 AM
share Share
पर्सनल लोन

अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। रिलायंस पावर के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 34.62 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में लगातार 6 दिन से तेजी है। कंपनी अब फंड जुटाने की तैयारी में है। रिलायंस पावर ने घोषणा की है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 23 सितंबर को मीटिंग है। इस बैठक में लॉन्ग टर्म रिसोर्सेज जुटाने पर विचार किया जाएगा और इसे मंजूरी दी जाएगी।

99% से ज्यादा लुढ़क गए थे कंपनी के शेयर, अब 1.13 रुपये से 34 रुपये के पार
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर 23 मई 2008 को 274.84 रुपये पर थे। इस लेवल से कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये पर जा पहुंचे थे। इधर, कंपनी के शेयरों ने अच्छी तेजी आई है। रिलायंस पावर के शेयर 19 सितंबर 2024 को 34.62 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले साढ़े 4 साल में कंपनी के शेयरों में 2963 पर्सेंट का उछाल आया है। रिलायंस पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 38.07 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 15.53 रुपये है।

ये भी पढ़े:लिस्ट होते ही IPO प्राइस से नीचे आ गया शेयर, बेचने की लगी होड़, ₹82 पर आ गया भाव

एक साल में 81% से अधिक की तेजी
रिलायंस पावर के शेयरों में पिछले एक साल में 81 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 20 सितंबर 2023 को 19.08 रुपये पर थे। रिलायंस पावर के शेयर 19 सितंबर 2024 को 34.62 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 52 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। 4 महीने में कंपनी के शेयर करीब 33 पर्सेंट उछल गए हैं।

ये भी पढ़े:इस कंपनी को मिला अडानी पावर से ₹161 करोड़ का कांट्रैक्ट, शेयर बने रॉकेट

बैंकों और वित्तीय संस्थानों का कंपनी पर कोई कर्ज नहीं
रिलायंस पावर (Reliance Power) ने विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड से जुड़ी ऑब्लिगैशन को सेटल किया है। कंपनी ने अब जीरो डेट का दर्जा हासिल कर लिया है। बैंकों और वित्तीय संस्थानों का कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें